यूपी सरकार गांवों में करने जा रही “हर घर शुद्ध पेयजल”, लापरवाही पर अफसर होंगे जिम्मेदार

लखनऊ: शासन ने हर घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की वायद शुरू कर दी है। शासन की डेट लाइन के मुताबिक कार्य पूरा कराया जाएगा। जो परियजनाएं अधूरी हैं उन्हें शीघ्र पूरा कर गांवों में पंप आपरेटर/केयर टेकर तैनात किए जाएंगे।
ग्रामीणों के यूजर चार्ज भी वसूला जाएगा। शासन ने इसी साल दिसंबर के आखिर तक हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की डेट लाइन जारी की है। प्रशासन ने भी समय से पेयजल परियोजनाओं का काम पूर्ण करने की कवायद तेज कर दी है। हालांकि अभी पचास फीसदी कार्य पूरा नहीं हो सका है। कई गांवों में तो अभी कार्य भी शुरू नहीं हो सका है। कंट्रक्श कंपनियां कार्य में लापरवाही बरत रही हैं। लिहाजा जिलाधिकारी ने संबधित अधिकारियों, कंट्रक्शन कंपनियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसा है।
साथ ही उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी है। उसके मुताबिक समय से कार्य न करने वाले दंड़ित होंगे। जिलाधिकारी ने जिन ग्राम पंचायतों को परियोजनाएं हस्तांतरित हो चुकी हैं वहां वहां पंप आपरेटर/केयर टेकर की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं। लाभांवित परिवारों से यूजर चार्ज भी वसूला जाएगा। डीएम के मुताबिक जब तक यूजर चार्ज प्राप्त नहीं होता तब तक ग्राम पंचायतों को विभिन्न मदों से प्राप्त होने वाली धनराशि से नियमानुसार सुनिश्चित किया जाएगी।
अब गांवों में तैनात होंगे पंप ऑपरेटर, करेंगे पेयजलापूर्ति
जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने बताया कि शासन की डेट लाइन के मुताबिक हर घर में शुद्ध पेयजल की सप्लाई शुरू करा दी जाएगी। लाभार्थियों से यूजर चार्ज वसूलने की जिम्मेदारी बीडीओ, ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान को सोंपी गई है। निर्माण कार्य का नियमित रूप से सत्यापन किया जा रहा है।
प्रधान और सचिव का खुलेगा संयुक्त खाता
रामपुर। पाइप पेयजल योजना के अनुरश्रण और संचालन के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में ग्राम प्रधान एवं सचिव ग्राम पंचायत का संयुक्त खाता खोला जाएगा। ताकि किसी भी दशा में पाइप पेयजल परियोजना बंद न रहे। यदि ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं के संचालन और अनुरश्रण में कोई भी लापवाही पायी जाती है तो ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम प्रधान और जल निगम के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।