लोकसभा चुनाव 24: दूसरे चरण में करीब 61 फीसदी मतदान
पीएम मोदी बोले- NDA को मिल रहा जोरदार समर्थन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। देश के 13 राज्यों की कुल 88 सीटों पर हुए इस मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ वोटिंग की। चुनाव आयोग ने बताया है कि देश के 14 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान अब पूरा हो गया है। हालांकि, विभिन्न राज्यों में अब भी 5 चरणों के चुनाव बाकी हैं। दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने भी NDA को भारी समर्थन मिलने का दावा किया है।
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान पूरा हुआ। इन आठ सीटों पर औसत मतदान 54.85 प्रतिशत रहा। अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट के 1.67 करोड़ मतदाता 91 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया, जिसमें 10 महिला प्रत्याशी हैं। गौतम बुद्ध नगर व मथुरा सीट पर सर्वाधिक 15-15 और बुलंदशहर में सबसे कम छह प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में पड़े वोटों का प्रतिशत 54.85 रहा।
अलीगढ़- 56.62 प्रतिशत
अमरोहा – 64.02 प्रतिशत
बागपत- 55.93 प्रतिशत
बुलंदशहर (SC)- 55.79 प्रतिशत
गौतमबुद्धनगर- 53.21 प्रतिशत
गाजियाबाद- 49.65 प्रतिशत
मथुरा- 49.29 प्रतिशत
मेरठ- 58.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
61 फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में करीब 61 फीसदी (60.96 फीसदी) मतदान हुआ है। माना जा रहा है कि आखिरी अपडेट आने तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, 2019 में हुए बीते लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों के 95 क्षेत्रों में 67.6 प्रतिशत मतदान हुआ था। माना जा रहा है कि तेज गर्मी के कारण दोनों चरणों में कई लोग मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचे।
कहां कितना मतदान?
त्रिपुरा 78.53 प्रतिशत
मणिपुर 77.18 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश में 53.71 प्रतिशत
महाराष्ट्र में 53.84 प्रतिशत
केरल में 65.23 प्रतिशत
छत्तीसगढ़ में 72.61 प्रतिशत
मध्य प्रदेश में करीब 55.77 प्रतिशत
असम में करीब 70.68 प्रतिशत
कर्नाटक में करीब 69.23 प्रतिशत
बिहार में 54.91 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत
जम्मू कश्मीर में 72.21 प्रतिशत
राजस्थान में 64.6 प्रतिशत
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान सात मई को होगा। इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों के लिए मतदान होगा। सभी सीटों के परिणाम एक साथ 4 जून को आएंगे।
पीएम ने वोटिंग पर क्या कहा?
दूसरे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने NDA को भारी समर्थन मिलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के लिए बहुत अच्छा रहा है। पीएम ने कहा कि आज देशभर में मतदान करने वालों का आभार। एनडीए को मिल रहा बेजोड़ समर्थन विपक्ष को और अधिक निराश करने जा रहा है। पीएम ने दावा किया कि मतदाता एनडीए का सुशासन चाहते हैं। युवा और महिला मतदाता एनडीए को मजबूत समर्थन दे रहे हैं।