लोकसभा चुनाव 24ः पूरी फैमिली ने मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम किया -पीएम

तमिलनाडु में लुंगी लगाए मोदी ने दिखाया अन्ना स्टाइल, तमिल न बोल पाने के लिए माफी मांगी

वेल्लोर(तमिलनाडु): साउथ मिशन पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज तमिलनाडु के वेल्लोर में रैली थी. पौने 11 बजे के करीब वह मंच पर दिखे तो लोग नारे लगाने लगे. पीएम तमिल वेशभूषा में थे. उन्होंने तमिल स्टाइल में लुंगी पहनी थी. कंधे पर अंगवस्त्र सलीके से रखा था. मोदी के आते ही एक महिला उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़ी तो उन्होंने उसे रोकते हुए खुद झुककर प्रणाम किया. बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने बोलना शुरू किया तो उन्होंने तमिल में नमस्कार (वणक्कम) कहा. आगे उन्होंने तमिल न बोल पाने के लिए क्षमा भी मांगी.

जी हां, पीएम ने कहा, ‘सबसे पहले मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं क्योंकि मैं तमिल में बोल नहीं पाता हूं.’ मोदी ने आगे भगवान मुरुगन को भी नमन किया. पीएम ने कहा कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ इस धरती पर बहुत बड़ी क्रांति हुई थी. वही वेल्लोर की धरती एक बार फिर हिस्ट्री बनते देख रही है.

‘DMK तमिलनाडु को लूट रही है’
PM ने डीएमके पर हमला बोलते हुए कहा कि डीएमके की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के यूथ को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने DMK पर करप्शन और एंटी तमिल कल्चर का आरोप लगाया. पीएम ने कहा कि डीएमके ने करप्शन पर कॉपीराइट कराया हुआ है. पूरी फैमिली मिलकर तमिलनाडु को लूटने का काम कर रही है. अभी खुलासा हुआ है कि सैंड स्मगलर्स ने दो साल में तमिलनाडु का 4600 करोड़ रुपये का नुकसान किया है. मोदी ने आरोप लगाया कि DMK की राजनीति का मुख्य आधार है – डिवाइड, डिवाइड और डिवाइड है. ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी.

मैं काशी का सांसद हूं…
आगे पीएम ने वाराणसी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं काशी का सांसद हूं, आज वेल्लोर आया हूं. मैं आपको निमंत्रण दे रहा हूं, आप लोग काशी आइए. काशी-तमिल संगमम को और शानदार बनाइए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button