रोमांचक मैच में गुजरात ने दर्ज की जीत, राजस्थान को तीन विकेट से हराया

जयपुर: राजस्थान रॉयल्स बुधवार को जयपुर में आईपीएल 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से पटखनी दी। यह मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की पहली हार रही, जबकि गुजरात की तीसरी जीत रही। मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन बना। पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी हुई दूसरे विकेट लिए 10 रन की। इसके बाद संजू और रियान के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी हुई।
रियान पराग ने तेज खेलते हुए 48 गेंद पर 76 रन की पारी खेली। कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ने 5 गेंद पर 13 रन बनाए। राशिद खान, उमेश यादव और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
आखिरी ओवर का रोमांच
18 ओवर के बाद टीम को 12 गेंदों में 35 रन की जरूरत थी। क्रीज पर राशिद खान दो गेंदों में दो रन और राहुल तेवतिया सात गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। पारी का 19वां ओवर कुलदीप सेन फेंकने आए जिन्होंने 20 रन खर्च कर दिए। इस ओवर में उन्होंने दो वाइड और एक नो बॉल फेंकी। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए पांच गेंदों में 11 रन की जरूरत थी। आवेश खान के खिलाफ पहली गेंद पर राशिद ने चौका मारा। अगली गेंद पर दो रन चुराए। अब टीम को चार गेंदों में नौ रनों की दरकार थी। आवेश के खिलाफ राशिद खान ने एक और चौका लगाया। इस ओवर की चौथी गेंद पर राशिद ने एक्स्ट्रा कवर की तरफ जोरदार शॉट मारा और तीन रनों के लिए दौड़ गए।
हालांकि, तीसरे रन को पूरा करने से पहले तेवतिया रनआउट हो गए। अब टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। नूर अहमद नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे जबकि राशिद खान ने स्ट्राइक संभाली। उन्होंने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर चार रन के लिए दमदार शॉट मारा और टीम को जीत दिलाई।
शाहरुख 14 रन बनाकर आउट हुए
गुजरात को छठा झटका आवेश खान ने दिया। उन्होंने शाहरुख खान को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 14 रन बनाकर लौटे। अपनी इस छोटी पारी में उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए राशिद खान आए हैं। अब टीम को 13 गेंदों में 36 रन की जरूरत है।
कप्तान गिल 72 रन बनाकर आउट हुए
गुजरात को पांचवां झटका 133 रन के स्कोर पर लगा। कप्तान गिल 72 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें संजू सैमसन ने स्टंप आउट किया। गिल ने इस मुकाबले में 163.63 के स्ट्राइक रेट से छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रनों की दमदार पारी खेली। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शाहरुख खान आए हैं।
नेल्सन नंबर का शिकार हुए विजय शंकर
गुजरात टाइटंस को चौथा झटका नेल्सन नंबर पर लगा। टीम ने अपना चौथा विकेट विजय शंकर के रूप में 111 रन के स्कोर पर लगा। वह 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने आउट किया। टीम को जीत के लिए 33 गेंदों में 80 रन की जरूरत है।
गिल ने पूरा किया अर्धशतक
गिल ने 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी20 करियर का 24वां पचासा है। फिलहाल वह 36 गेंदों में 51 रन और विजय शंकर नौ गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
गुजरात का तीसरा विकेट गिरा
गुजरात के लिए कुलदीप सेन काल बने हुए हैं। रीवा के इस गेंदबाज ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर अभिनव मनोहर को भी आउट कर दिया। इसके पहले उन्होंने इस ओवर में मैथ्यू वेड को आउट किया। दोनों को उन्होंने बोल्ड किया। मनोहर सिर्फ एक रन बना सके। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विजय शंकर आए हैं। 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 83/3 है।