मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
हाईस्कूल में 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम और 12वीं में 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में

भोपाल(मध्य प्रदेश): 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम पर सीएम मोहन यादव ने भी संदेश जारी किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि एमपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई। आप सभी मध्यप्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हैं। दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल और बारहवीं कक्षा में कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने टॉप किया है। मां सरस्वती की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों; यही कामना करता हूं। जो भी छात्र असफल हुए हैं, वे निराश न हों; पूरक परीक्षा एवं “रुक जाना नही” योजना में सम्मिलित होकर नये संकल्प के साथ तैयारी में जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी।
कमलनाथ ने दी बधाई
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी बच्चों को बधाई प्रेषित की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। अच्छी शिक्षा वही है जो अच्छे मनुष्य और अच्छे संसार का निर्माण करे। मैं आशा करता हूं कि आप जीवन में आगे भी सफलता के नए सोपान छुएंगे और बेहतर दुनिया के निर्माण में अपना योगदान देंगे। जिन बच्चों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, उन्हें भी दिल छोटा नहीं करना चाहिए। भविष्य की परीक्षाओं में उनके लिए भी नए द्वार खुलेंगे और वे भी अपनी प्रतिभा के अनुसार दुनिया के रंगमंच पर अपना हुनर दिखाएंगे।
10वीं में छात्राओं ने मारी बाजी
हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 58.10% नियमित परीक्षार्थी तथा 13.26% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 54.35% नियमित छात्र एवं 61.88% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। 8,21,086 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं। इनमें 3,05,067 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,69,863 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 2145 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4,77,075 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 58.10% रहा है। 100391 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता प्रदान की गई है।
12वीं में 2,92,799 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में
हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 64.49% नियमित परीक्षार्थी तथा 22.46% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 60.55% नियमित छात्र तथा 68.43% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। जिनकी संकायवार, अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई। प्रावीण्य सूची में कला (मानविकी संकाय) 24 परीक्षार्थी, विज्ञान (गणित) संकाय 45 परीक्षार्थी, विज्ञान (जीवविज्ञान) संकाय 29 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 23 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 8 परीक्षार्थी, ललितकला + गृहविज्ञान 3 परीक्षार्थी द्वारा प्रदेश स्तर की अस्थाई प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।