मैनपुरी BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह का अखिलेश पर तंज
अखिलेश जी - ईद की खूब सेंवइयां खाई, रामनवमी की याद तक नहीं आई

लखनऊ/मैनपुरी: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को मतदान से पहले चुनाव-प्रचार में जुटे राजनीतिक दलों के बड़े नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे। चुनाव मैदान में पसीना बहा रहे हैं तो उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार के साथ-साथ विरोधी पार्टियों पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया।
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं मैनपुरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने ईद की बधाई देकर खूब सेवाइंया खाई, लेकिन श्री रामनवमी की याद तक नहीं आई। बीजेपी के जयवीर सिंह का मैनपुरी सीट पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से मुकाबला है।
‘मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद डिंपल यादव उपचुनाव जीती थी’
डिंपल यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी सीट पर हुए उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर मैनपुरी सदर से विधायक एवं मंत्री जयवीर सिंह पर दांव लगाया है। 16 अप्रैल को सपा कैंडिडेट डिंपल यादव ने अपना नामांकन कर दिया है। नामांकन के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार भी मैनपुरी में रिकार्ड मतों से चुनाव जीतेगी। ये चुनाव जीत का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएगा।
‘अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं’
भारतीय जनता पार्टी से टिकट मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार जयवीर सिंह ने सपा के अभेद्य किले को ढहाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को आश्वस्त करता हूं कि पूरी ताकत के साथ जनता के सहयोग से मैनपुरी सीट पर कमल खिलाएंगे। उपचुनाव में सपा की जीत पर जयवीर सिंह ने कहा कि उपचुनाव की स्थितियां बिल्कुल अलग थीं। नेताजी की चिता भी ठंडी नहीं हो पाई थी कि उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया था। वो चुनाव वहीं तक सीमित था, क्योंकि उसमें कोई मुद्दा नहीं था और ना ही कोई विषय था, लेकिन अब बहुत समय गुजर चुका है, स्थितियां और परिस्थितियों भी बदल चुकी हैं।