लखनऊ में डेढ़ गुना अधिक गृहकर वसूलेगा नगर निगम

निशाने पर रहेंगे ये दो लाख लोग; आदेश हुए जारी

लखनऊ : नगर निगम ने अप्रैल से शुरू हुए इस नए वित्तीय वर्ष में बीते साल की तुलना में करीब डेढ़ गुना गृहकर वसूली का लक्ष्य तय किया है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। जिन करीब दो लाख भवन स्वामियों ने बीते साल गृहकर जमा नहीं किया उनसे वसूली के लिए कार्यवाही शुरू करने को कहा गया है। इस बार वसूली का सालाना,मासिक और साप्तहिक लक्ष्य अभी से तय कर दिया गया है।

बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में नगर निगम ने (अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक) करीब 580 करोड़ रुपये गृहकर वसूला था जोकि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 150 करोड़ रुपये अधिक था। हालांकि लक्ष्य 1000 करोड़ का तत्कालीन नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने तय किया था। करीब एक महीने पहले इंद्रजीत सिंह का तबादला हो गया और अब उनकी जगह नए नगर आयुक्त गौरव कुमार आए हैं। जिन्होंने वसूली को लेकर 900 करोड़ रुपये का लक्ष्य तय किया है हालांकि नए साल के बजट में गृहकर वसूली का लक्ष्य 683 करोड़ रुपये तय किया है। ऐसे में जो लक्ष्य नगर आयुक्त ने तय किया है वह बजट में दिए गए लक्ष्य से अधिक है।

इसलिए इस बार बढ़ सकती है गृहकर वसूली
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह का कहना है कि शहर में 7.15 लाख भवन हैं जिनमें से 5.05 लाख ने ही बीते साल गृहकर जमा किया था। ऐसे में दो लाख से अधिक ने गृहकर जमा नहीं किया। वहीं कई बड़े सरकारी विभागों ने भी गृहकर जमा नहीं किया। बीते साल शहीद पथ के किनारे बसी अंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी हाईटेक टाउनशिप से भी नगर निगम गृहकर नहीं ले पाया था जबकि इस साल वसूली की जा सकती है क्योंकि शासन ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। सीमा विस्तार के बाद आए काफी भवनोंं का गृहकर निर्धारण अभी रह गया है उनको भी गृहकर के दायरे में लाया जा रहा है।

लक्ष्य पूरा करने को चार बिंदुओं पर दिया जोर
-जिन गृहकरदाताओं के मोबाइल नंबर गृहकर रिकार्ड में दर्ज नहीं हैं उन्हें मैनुअल बिल भेजे जाए और उनके मोबाइल नंबर लाकर दर्ज किए जाए।

– सरकारी, अर्द्धसरकारी और केंद्र सरकार के विभागों को शतप्रतिशत नोटिस भेजने का काम इस महीने हर हाल में पूरा किया जाए। जिसकी रिपोर्ट भी सभी जोन दें।
– बीते साल जिन भवनस्वामियों ने गृहकर जमा नहीं किया और जिनके मोबाइल नंबर गलत फीड हैं उनको संपर्क कर सही नंबर फीड किए जाए गृहकर जमा कराया जाए।
– जो भवन गृहकर से छूटे हैं उनके गृहकर निर्धारण की प्रतिदिन की रिपोर्ट राजस्व निरीक्षक देंगे।

किस जोन को इस साल कितना वसूला है गृहकर
जोन एक- 125 करोड़
जोन दो- 50 करोड़
जोन तीन- 120 करोड़
जोन चार- 160 करोड़
जोन पांच- 60 करोड़
जोन छह- 100 करोड़
जोन सात- 125 करोड़
जोन आठ-160 करोड़

जोनल अफसरों को निर्देश जारी
गृहकर वसूली को बढ़ाने के लिए अभी से प्रयास करना जरूरी है। इसके लिए सभी जोनल अफसरों को आदेश जारी किया गया है। सबका लक्ष्य तय है। ऐसे में जो वसूली में लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।- गौरव कुमार, नगर आयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button