संदेशखाली को लेकर नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा
कहा- जो हुआ, वह अत्याचार की पराकाष्ठा थी, आरोपियों को सजा दिलाकर रहेंगे

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेशखाली के मुद्दे को लेकर टीएमसी की अगुवाई वाली ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। कूच बिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल और पूरे देश ने देखा कि कैसे संदेशखाली के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई थी। संदेशखाली कि महिलाओं के साथ जो हुआ। वह तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार की पराकाष्ठा थी। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के बीजेपी की मजबूती बहुत जरूरी है। पीएम मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील की।
टीएमसी पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह बीजेपी ही है, जो माताओं और बहनों पर होने वाले अत्याचारों को रोक सकती है. पूरे देश ने देखा है कि कैसे टीएमसी सरकार ने संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने में पूरी ताकत लगा दी. वहां की महिलाओं के साथ जो हुआ, वह टीएमसी के अत्याचार की पराकाष्ठा थी. बीजेपी ने संकल्प लिया है कि बीजेपी संदेशखाली के आरोपियों को सजा दिलाकर रहेगी और उन्हें जिंदगी जेल में ही काटनी पड़ेगी. ऐसे में यहां पर कमल के निशान पर पर वोट पड़ना जरूरी है.”
स्पीच के दौरान नरेंद्र मोदी ने यह भी दावा किया, “देश में 10 साल में जो विकास हुआ, वह तो सिर्फ ट्रेलर है. अभी तो मुझे बहुत करना है. अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना और पश्चिम बंगाल को बहुत आगे बढ़ाना है. मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. अरे, मोदी के लिए तो भारत ही परिवार है. आप ही बताइए कि आप मेरा परिवार हैं या नहीं है?” पीएम मोदी के इतना कहते ही वहां भीड़ हां में चिल्लाकर जवाब देने लगी.
रैली में छेड़ा ‘मोदी की गारंटी’ का जिक्र
पीएम के मुताबिक, “मोदी आपके भविष्य की चिंता कर रहा है और दशकों पुरानी समस्याएं हटा रहा है. मोदी की नीयत सही है इसलिए अनेक दशकों बाद जम्मू को आर्टिकल 370 से मुक्ति मिली और नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हो पाया. महिलाओं को संसद में आरक्षण में मिला है. देश कहता है कि जहां दूसरों की उम्मीद खत्म होती है, वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है.”