लोकसभा चुनाव 24: कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय पर्चा भरा
एआईएमआईएम ने पूर्णिया से अपनी दावेदारी वापस ली

पटना। पूर्णिया लोकसभा सीट इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। राजद की बीमा भारती के खिलाफ अब कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठान ली है। पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के दौरान पप्पू यादव ने शक्ति प्रदर्शन भी किया।
पप्पू यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद साफ कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जरूर लड़ रहे हैं, लेकिन उनको कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश का बयान सामने आया है। जिसने पूर्णिया के चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।
बता दें कि पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल टिकट बंटने के कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने राजद का साथ छोड़ दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। हालांकि इस सीट से महागठबंधन ने राजद की बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया। बता दें कि इस 4 अप्रैल को पप्पू यादव ने इस सीट से अपना नामांकन भरा है।
इस बीच बिहार में ओवैसी की पार्टी केवल किशनगंज से ही चुनाव लडे़गी। एआईएमआईएम ने पूर्णिया और कटिहार से अपनी दावेदारी वापस ले ली है। दरअसल गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हुए यह घोषणा की। यहां वह समान विचारधारा व सांप्रादायिक ताकतों से लड़ने वाले उम्मीदवार को अपना समर्थन देने पर विचार कर रही है।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि उन्होंने पप्पू यादव को नामांकन करने के लिए नहीं बोला। साफ है कांग्रेस में पप्पू यादव को लेकर कोई एक राय नहीं बन रही है। कांग्रेस का एक धड़ा पप्पू के नामांकन से खफा नजर आ रहा है। देखने वाली बात होगी कि क्या पप्पू और बीमा भारती की सियासी जंग का फायदा कहीं एनडीए उठा पाएगा?
‘मुझे राहुल और प्रियंका का आशीर्वाद प्राप्त’
पप्पू यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का आर्शीवाद प्राप्त है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की बड़ी साजिश रची गई थी, जो अब ध्वस्त हो गई है।
पूर्णिया में ओवैसी का पप्पू यादव को समर्थन?
बता दें कि किशनगंज लोकसभा सीट से एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान खुद चुनाव लड़ने वाले हैं। वर्तमान में वह अमौर के विधायक हैं। इससे पहले गया लोकसभा सीट से पार्टी अपनी उम्मीदवारी वापस ले चुकी है। इस बीच पूर्णिया में भी पार्टी ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है।