श्रीनगर में टेरर फंडिंग पर एनआईए का एक्शन, 9 ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड

श्रीनगर: आतंक पर लगाम लगाने के लिए एनआईए (NIA) ने कमर कस ली है और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुबह-सुबह 9 जगहों पर छापेमारी की. टॉप पुलिस अधिकारी ने कहा कि एनआईए की टीमों ने आज सुबह श्रीनगर जिले में कम से कम 9 जगहों पर छापामारी की. उन्होंने कहा कि मदद के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ उनके साथ थे. इन जगहों में जांच के दायरे में आए लोगों से जुड़े बिजनेस, रिहायशी घर और दुकानें शामिल हैं.

NIA की टीम ने ये कार्रवाई एनआईए के पास दर्ज मामले आरसी 5/2022 के तहत की है. एक अधिकारी ने कहा कि छापामारी या ऑपरेशन के दौरान की गई किसी भी जब्ती के बारे में ज्यादा जानकारी ऑपरेशन खत्म होने के बाद शेयर की जाएगी.

इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने राजोरी के थन्ना मंडी इलाके में एक आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर एक से आधा किलो की आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर एक बड़ी साजिश को टाल दिया है। इस बीच पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मददगार कमरूद्दीन को दो चीन निर्मित ग्रेनेड व एक पाकिस्तानी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनावों में अशांति फैलाने के लिए पाकिस्तान लगातार साजिशें रच रहा है।

राजोरी जिले के थन्नामंडी के आजमताबाद इलाके में सेना, पुलिस की एसओजी ने एक सूचना के आधार पर संयुक्त तलाशी अभियान में एक आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश करते हुए आठ आईईडी समेत गोला-बारूद बरामद किया है।

एक आईईडी एक किलो व सात अन्य आधा-आध किलो की हैं। इसके अलावा दो वायरलेस सेट, एके47 की तीन मैगजीन, 102 कारतूस, चार्जर व अन्य सामान बरामद हुआ। सुरक्षाबल आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन आईईडी का इस्तेमाल सात मई को अनंतनाग-राजोरी सीट पर होने वाले चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के लिए किया जाना था।

ओजीडब्ल्यू के रूप में काम कर रहा था कमरूद्दीन
पुंछ के हाडीबुड्ढा इलाके में सुरक्षाबलों के संयुक्त ऑपेरशन में पकड़ा गया कमरूद्दीन नाम का दहशतगर्द एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर है। सुरक्षाबलों ने उसके घर के नीचे बनी गोशाला से घास में एक कपड़े में छिपाकर रखी पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल और दो चीन निर्मित ग्रेनेड बरामद किए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामले की जांच की जा रही है कि ये हथियार व गोला-बारूद कहां से आए। गौरतलब है कि हाडीबुड्ढा इलाका आतंकवाद के दौर में 20 साल तक दहशतगर्दों का ट्रांजिट कैंप रहा है। यहां नियंत्रण रेखा के उस पार से पुंछ, मंडी, कृष्णा घाटी और चक्कां दा बाग क्षेत्र में घुसपैठ कर आतंकी इस इलाके में आराम करने के बाद कश्मीर और राजोरी जिले निकल जाते थे। रक्षा सूत्रों के अनुसार, बरामद हथियारों के जखीरे का इस्तेमाल पुंछ इलाके में आगामी चुनाव में गड़बड़ी करने के लिए किए जाने का संदेह है।

पांच दिन पहले मेंढर में बरामद की थीं 3 आईईडी
इससे पहले 17 अप्रैल को पुलिस ने पुंछ जिले में मेंढर के गुरसाई टाप क्षेत्र में एक प्राकृतिक गुफा में बने आतंकी ठिकाने से तीन रेडी-टू-यूज इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की थीं। इनका वजन तीन से 20 किलोग्राम के बीच था। इन्हें एक गुफा में स्टील के कंटेनरों में छिपा कर रखा गया था।

अनंतनाग-राजोरी सीट पर मतदान 7 मई को होगा
राजोरी व पुंछ जिले इस वर्ष परिसीमन के बाद अनंतनाग-राजोरी सीट के अंतर्गत आते हैं। तीसरे चरण में इस सीट पर सात मई को मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button