बुद्ध पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सुरक्षा के भारी इंतजाम
इस दिन गंगा स्नान से पूरे मास के स्नान का फल मिलता

हरिद्वार : वैशाख पूर्णिमा 2025 पर हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने पुण्य की कामना के साथ गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान का क्रम दिनभर चलता रहा। पिछले एक सप्ताह के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन सोमवार को वैशाख पूर्णिमा पर यह सन्नाटा टूटा है। अपर बाजार सहित हरकी पैड़ी क्षेत्र में काफी चहल-पहल दिखी।
ज्योतिषविद डॉ भगवती बिजल्वाण ने बताया कि इस बार विशाखा नक्षत्र में वैशाख पूर्णिमा का पर्व आया है। यह नक्षत्र बेहद ही फलदायक है। इस दिन भगवान सत्यनारायण, धर्मराज की पूजा होती है। जबकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। इस तिथि को स्नान से पूरे मास में स्नान का फल मिलता है। ऐसी मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को बताया था कि वैशाख मास की पूर्णिमा का व्रत करें तो उनकी दरिद्रता और दुख दूर हो जाएगा।
इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी वैशाख पूर्णिमा को जाना जाता है। भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु के नवम अवतार मानते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का अवतरण, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में जाना जाता है।
सुरक्षा के रहे व्यापक प्रबंध
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए। पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में बांटकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए डाइवर्जन प्लान भी पुलिस ने तैयार किया था। सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग, निगरानी कैमरे और माइक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण किया जा रहा है।