पाकिस्तान ने खुलेआम माना- 2019 में पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान था

शीर्ष सैन्य अफसर ने पुलवामा को बड़ी ही बेशर्मी से देश की उपलब्धि बताया

इस्लामाबाद : आतंक के मुद्दे पर यूं तो पाकिस्तान बेनकाब है। पहलगाम घटना में भी उसका हाथ है, लेकिन वह मानने से इनकार करता है। पर इस बीच पाकिस्तानी वायुसेना के जनसंपर्क विभाग के डीजी एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 2019 कके पुलवामा हमले को पाकिस्तान का ‘युद्ध कौशल’ बता रहा है।

साल 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान बलिदान हुए थे, लेकिन पाकिस्तान अभी तक इसमें अपना हाथ होने से इनकार करता रहा है। इस हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक किया था।

स्पष्ट है कि उसका यह वीडियो भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा जा सकता है। पाकिस्तानी मीडिया में आया एयर वायस मार्शल औरंगजेब अहमद का वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है।
पुलवामा को बताया- मिसाल

दरअसल, पाकिस्तानी सेना की ओर से शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी, जिसमें एयर वायस मार्शल औरंगजेब अहमद भी बोल रहे थे। प्रेस वार्ता में औरंगजेब अहमद ने कहा था कि अगर पाकिस्तान की जमीन, आसमान या पानी पर खतरा होगा तो कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हमने अपनी यह युद्धकौशल की बुद्धिमता पुलवामा में दिखाने की कोशिश थी और अब हम आसमान में भी अपनी रणनीतिक क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलवामा आतंकी हमले के पीछे एयर वायस मार्शल औरंगजेब अहमद की स्वीकारोक्ति पाकिस्तानी सेना के आतंकियों के साथ गठजोड़ का सबूत है। पाकिस्तान के भीतर आतंकी कैंपों पर भारतीय हमलों में मारे गए आतंकियों के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति की तस्वीरें भी वायरल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button