उत्तराखंड के पंतनगर को जल्द मिलेगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिलान्यास, 800 एकड़ में होगा निर्माण

पंतनगर (उत्तराखंड) : उत्तराखंड के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य के पंतनगर क्षेत्र में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ स्थित गंगापुर कबड़वाल में एक कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार ने 800 एकड़ भूमि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को हस्तांतरित कर दी है। इस एयरपोर्ट की आधारशिला खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रखी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट के निर्माण से राज्य के लोगों को देश और विदेश की उड़ानों की सुविधा अपने ही क्षेत्र से मिल सकेगी, जिससे पर्यटन, व्यापार और क्षेत्रीय विकास को जबरदस्त प्रोत्साहन मिलेगा।

खुरपिया फार्म में स्मार्ट सिटी और औद्योगिक क्षेत्र की तैयारी
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि ऊधमसिंह नगर जिले में किच्छा के पास खुरपिया फार्म क्षेत्र को स्मार्ट सिटी और औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना न केवल स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ाएगी, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

देवप्रयाग के होनहार छात्रों को मिलेगा गुजरात भ्रमण का अवसर
देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा और सांस्कृतिक जानकारी का विशेष अवसर मिलने वाला है। क्षेत्र के विधायक विनोद कंडारी ने घोषणा की है कि हाईस्कूल स्तर के 100 टॉपर्स को सितंबर महीने में गुजरात के विभिन्न ऐतिहासिक और शैक्षिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह ‘भारत दर्शन’ कार्यक्रम छात्रों को नई दृष्टि और अनुभव प्रदान करेगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी टॉपर्स को उच्च शिक्षण संस्थानों और तकनीकी संस्थाओं का दौरा कराया जाएगा जिससे उन्हें भविष्य की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button