महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- याकूब मेमन की कब्र संवारने वालों से क्या उम्मीद?

भारत में आयोजित करवाएंगे ओलंपिक- पीएम मोदी

कोल्हापुर(महाराष्ट्र): लोकसभा चुनाव के बीच अलग अलग पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार जनसभाएं कर रहे हैं और विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर से विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोल्हापुर महाराष्ट्र का फुटबॉल केंद्र है और अगर मैं फुटबॉल की भाषा में बोलूं तो लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद भाजपा 2-0 से आगे हैं।

याकूब मेमन की कब्र संवारने वालों से क्या उम्मीद करें?
पीएम मोदी ने इस दौरान शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा कि याकूब मेमन की कब्र को संवारने वाले लोगों से आप महाराष्ट्र के विकास की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

‘कश्मीर में अनुच्छेद- 370 बहाल करना है कांग्रेस का एजेंडा’
पीएम मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस को एहसास हो चुका है कि वे एनडीए के विकास के ट्रैक रिकॉर्ड का मुकाबला नहीं कर सकते। इसलिए उन्होंने अपनी रणनीति बदल दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा राष्ट्र-विरोधी एजेंडे और तुष्टिकरण का उपयोग किया जा रहा है और अब उनका एजेंडा यह है कि वे कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल करेंगे।

‘विपक्ष का फॉर्मूला- एक साल, एक पीएम’
प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष ने एक साल, एक पीएम का फॉर्मूला तैयार किया है। अगर विपक्ष को पांच साल का मौका मिला तो उनके पांच अलग-अलग पीएम होंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता दक्षिण भारत को विभाजित कर अलग देश की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि इसे कभी स्वीकार करेगी?
विज्ञापन

पीएम मोदी ने डीएमके पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने डीएमके को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बेहद खास डीएमके पार्टी के नेता सनातन धर्म को गाली दे रही है और कह रहे हैं कि सनातन डेंगू और मलेरिया है। पीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन द्वारा ऐसे नेताओं को महाराष्ट्र में आमंत्रित किया जाता है। इससे साफ है कि इंडी गठबंधन में सतानत को खत्म करने की बात करने वाले नेताओं का सम्मान होता है।

भारत में आयोजित करवाएंगे ओलंपिक- पीएम मोदी
महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी ने गोवा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गोवा फुटबॉल की भूमि है और यहां कौन नहीं चाहेगा कि ओलंपिक भारत में आयोजित हो? प्रधानमंत्री ने गोवा के खेल प्रेमियों को गारंटी देते हुए कहा कि मैं भारत में ओलंपिक के आयोजन का आपका सपना पूरा करूंगा। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम के युग में मछुआरे थे। लेकिन देश की आजादी के बाद, कांग्रेस ने मछुआरों को कभी याद नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मत्स्य पालन विभाग के लिए मंत्रालय बनाया और मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस वोटबैंक और तुष्टिकरण के खतरनाक खेल में जुटी है और धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button