बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में पीएम नरेंद्र मोदी का गाजियाबाद में मेगा रोड शो

गाजियाबाद: गाजियाबाद में 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो करेंगे, जिसकी तैयारी जोर-शोर पर चल रही है। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मेंयर आशु वर्मा ने बताया कि तैयारियों की जिम्मेदारी उन्हें भी मिली है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो एक मेगा रोड शो के रूप में होगा। प्रधानमंत्री मोदी जन-जन के प्रिय नेता हैं। हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए दीवाना है, इसलिए प्रधानमंत्री का गाजियाबाद में आना बड़े ही सौभाग्य की बात है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाजियाबाद की जनता भी बेहद पसंद करती है। अपने प्रिय नेता से मिलने के लिए खास उत्साह है। पार्टी ने गाजियाबाद में जिसे भी जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह बखूबी ढंग से निभा रहा है। इस बार अतुल गर्ग को सांसद प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है। भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अतुल गर्ग को भारी मतों से विजयी बनाने में लग गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक तौर पर भी बड़ी तैयारी की जा रही है और सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
सुरक्षा के इंतजाम चाक चौबंद
आशु वर्मा ने बताया कि मालीवाडा चौक से चौधरी मोड़ तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा। इस रूट पर किसी भी प्रतिष्ठा को बंद नहीं किया गया है। केवल ज्वलनशील पदार्थ की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल होंगे, उनके लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। पैदल मार्ग से वह लोग रोड शो में पहुंच सकते हैं।
दुकानों को किया गया बंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के एक दिन पहले से ही इस रूट की सभी दुकान पूरी तरह से बंद दिखाई दीं। जहां पर रोड शो समाप्त होना है, वहां भी दुकानों को बंद किया गया है। वहीं पर फूलों का बड़ा बाजार है, वह भी पूरी तरह से बंद है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे रूट की इमारत पर सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया है।