हमास का प्रमुख नेता याहया सिनवार सुरंगों में छिपकर बचा रहा जान- रिपोर्ट में दावा

इस्राइल : हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग लड़ रहे हैं। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इस्राइल ने गाजा में जमीनी स्तर पर हमले तेज कर दिए है। वहीं, दो अधिकारियों ने बताया है कि हमास का प्रमुख और इस्राइल के सबसे वांछित लोगों में से एक याहया सिनवार राफा में नहीं है।
सुरंगों में छिपा हुआ
दो अधिकारियों ने खुफिया सूचनाओं का हवाला देते हुए बताया कि हमास नेता राफा से लगभग पांच मील उत्तर में खान यूनिस क्षेत्र में सुरंगों में छिपा हुआ है। हालांकि, इस्राइल के एक अन्य अधिकारी का कहना है कि सिनवार अभी भी गाजा में है।
राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र गए
दरअसल, मार्च में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि याहया सिनवार के करीबी रिश्तेदार राफा क्रॉसिंग के जरिए मिस्र चले गए। हमास के कई अन्य शीर्ष नेता भी अपने परिवारों को गाजा से मिस्र के सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाने में कामयाब रहे।
सात माह से जंग जारी
हमास ने सात अक्तूबर को इस्राइली शहरों पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागकर हमले की शुरुआत की थी। इसके बाद हमास के आतंकियों ने इस्राइल में घुसकर लोगों को मौत के घाट उतारा। इसके जवाब में इस्राइल ने हमास आतंकियों के खिलाफ गाजा में ऑपरेशन शुरू किया था। इस ऑपरेशन में गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर जबरदस्त बमबारी की गई है, जिससे अधिकतर गाजा खंडहर में तब्दील हो गया है। अब तक इस्राइल और गाजा में कुल मिलाकर 30000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
मारवान इस्सा की मौत
इस्राइल सात अक्तूबर की घटना के पीछे का मास्टमाइंड याहया सिनवार को बताती है। इस हमले में करीब 1,200 लोग मारे गए थे, और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। कहा जाता है कि हमले के कुछ महीनों बाद, इस्राइली सेना ने हमास के सैन्य विंग के डिप्टी कमांडर मारवान इस्सा को अन्य वरिष्ठ कमांडरों के साथ मार डाला था। हालांकि, तब सिनवार और उनके सैन्य विंग प्रमुख मोहम्मद दीफ का कुछ पता नहीं लग सका था।