उत्तराखण्ड के पंत विवि एंंट्रेंस एग्‍जाम का रिजल्‍ट जारी

ग्रेजुएशन में हल्द्वानी की अनुष्का और पीजी में खटीमा की रेखा ने मारी बाजी

पंतनगर : पंत विवि की स्नातक/स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्नातक में हल्द्वानी की अनुष्का मेहता, परास्नातक में खटीमा की रेखा भट्ट और एमसीए के सुयष गहतोड़ी ने बाजी मारी।

स्नातक एवं एमसीए की परीक्षा एक जून को ओर स्नातकोत्तर एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा आठ जून को हुई थी। स्नातक की परीक्षा में 7943, स्नातकोत्तर परीक्षा में 935, एमसीए परीक्षा में 111 तथा पीएचडी परीक्षा में 359 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार ने बताया कि स्नातक परीक्षा में हल्द्वानी की अनुष्का मेहता प्रथम रही तो देहरादून की दिव्यता फर्स्वाण दूसरे व लोहाघाट की इषिता बोहरा तीसरे स्थान पर रही। स्नातकोत्तर परीक्षा में खटीमा की रेखा भट्ट प्रथम, देहरादून की प्रियांशु टम्टा दूसरे एवं हल्द्वानी के विपुल पांडे तीसरे स्थान पर रहे।
एमसीए परीक्षा में चंपावत के सुयष गहतोड़ी ने प्रथम, इसी जिले के अरविंद कलोनी ने दूसरा और हल्दूचौड़ के अनुराग सिंह चुफाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि गुणवत्ता आधारित पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की गई है। इस वर्ष परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gbpuat.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button