उत्तराखंड प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सात सदस्य नामित किए

पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच वर्षों तक प्रभावी

देहरादून : उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सात सदस्य नामित किए गए हैं। इनमें रुद्रपुर निवासी फरजाना बेगम (महिला सदस्य मुस्लिम समुदाय), नानकमत्ता निवासी जगजीत सिंह जग्गा, ऋषिकेश निवासी गगनदीप सिंह बेदी (सिक्ख समुदाय) शामिल हैं।

अल्पसंख्यक समुदायों की भागीदारी को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में 7 नए सदस्यों की नियुक्ति की है। राज्यपाल ने उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 2002 की धारा 3(2) के तहत इन नामों को स्वीकृति दी है। मुस्लिम, सिख, जैन व बौद्ध समुदायों से प्रतिनिधित्व के सभी सदस्यों का कार्यकाल होगा 5 वर्ष का होगा।

नामित सदस्यों में विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है, जिनमें महिलाएं और पूर्व जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं।

1. फरजाना बेगम, निवासी रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर (मुस्लिम महिला प्रतिनिधि)
2. जगजीत सिंह जग्गा, निवासी नानकमत्ता, जनपद उधम सिंह नगर (सिख समुदाय)
3. गगनदीप सिंह बेदी, निवासी ऋषिकेश, जनपद देहरादून (सिख समुदाय)
4. डॉ. सुरेन्द्र जैन, निवासी बाजपुर, जनपद उधम सिंह नगर (जैन समुदाय)
5. येशी थुप्तन, निवासी नैनीताल (बौद्ध समुदाय)
6. नफीस अहमद, निवासी देहरादून (मुस्लिम समुदाय)
7. शकील अंसारी, पूर्व सभासद, बनबसा, जनपद चंपावत (मुस्लिम समुदाय)

वहीं बाजपुर निवास डॉ.सुरेंद्र जैन (जैन समुदाय), नैनीताल के येशी थुप्तन (बौद्ध समुदाय), देहरादून निवासी नफीस अहमद (मुस्लिम समुदाय) और बनबसा निवासी शकील अंसारी (मुस्लिम समुदाय) सदस्य बने हैं। इस संबंध में सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग धीराज गर्ब्याल ने आदेश जारी किया है। कहा गया है कि नामित सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्ष के लिए होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button