कानपुर में बंगलूरू की तर्ज पर बनेंगी स्मार्ट रोड, 10 साल तक नहीं होंगी खराब

कानपुर: शासन के आदेश पर उत्तर प्रदेश के पांच नगर निगमों के नगर आयुक्तों ने बंगलूरू की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान कंसलटेंसी कंपनी ने जानकारी दी। आठ अप्रैल को वहां स्मार्ट रोड प्रजेंटेशन होगा।

यूरिडा (अरबन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एजेंसी) के सीईओ राजेंद्र पेंसिया के नेतृत्व में कानपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, अलीगढ़ के नगर आयुक्त, लखनऊ के अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अफसरों ने बंगलूरू में 10 साल पहले बनीं स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। इनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने वाली कंसलटेंट कंपनी जना के अधिकारियों ने इन सड़कों की खासियत बताते हुए कहा कि 10 साल से ये सड़कें जस की तस हैं।

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि बंगलूरू में सड़कों के किनारे बरसाती पानी की निकासी के लिए नालियां, उसके बाद डक्ट बनाए गए हैं। डक्ट में ही विद्युत केबल, पानी की पाइपलाइन, गैस पाइपलाइन आदि बिछी हैं। इसी तर्ज पर कानपुर में भी स्मार्ट रोड बनेगी।

सीएम ग्रिड योजना के तहत बननी हैं ये सड़कें
– घंटाघर से मूलगंज होते हुए ग्रीनपार्क चौराहा
– हमीरपुर रोड में बसंत विहार मेट्रो स्टेशन से धरीपुरवा, किदवईनगर वाई ब्लाॅक, यशोदानगर 80 फीट रोड होते हुए गोपालनगर में राजाराम चौराहा
– बाबाकुटी चौराहे से मारबल मार्केट, किदवईनगर में साइट नंबर चौराहा होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस चौराहा तक
– बर्रा बाईपास को हमीरपुर रोड से जोड़ने वाली कर्रही रोड
– कल्याणपुर बगिया क्रासिंग से केसा चौराहा

बंगलूरू की सड़कों की खासियत
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने बताया कि वहां सड़कों के किनारे बरसाती पानी की निकासी के लिए नालियां, उसके बाद डक्ट बनाए गए हैं। डक्ट में ही विद्युत केबल, पानी की पाइपलाइन, गैस पाइपलाइन आदि बिछी हैं। कुछ सड़कों में तो दोनों तरफ के डक्ट में विद्युत केबल हैं। डक्ट पर ढक्कन और उसके ऊपर फुटपाथ बना है। फुटपाथ में ही विशेष पाथवे, टाइल्स लगे हैं। वहां फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं है। सड़कें इसलिए 10 साल से सही हैं क्योंकि उनके नीचे पाइपलाइन या अन्य कोई यूटिलिटी डक्ट नहीं है। बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button