लखनऊ में कानपुर रोड के पास लगने वाली बंथरा और गौरी बाजार होगा शिफ्ट
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अधिकारियों संग बैठक, सात दिन में चौड़ी होगी सड़क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगने वाले जाम की समस्या पर सीनियर आईएएस और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब गंभीर हैं। उनके स्तर पर अधिकारियों की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। सरोजनीनगर में कानपुर रोड के पास लगने वाली बंथरा और गौरी बाजार को शिफ्ट किया जाएगा।
यहां सात दिन में चौड़ी होगी सड़क
जुनाबगंज, बंथरा और स्कूटर इंडिया के पास सात दिन में सड़क चौड़ी करनी होगी। सर्विस रोड पर गड्ढों की मरम्मत के साथ ही दही चौकी से बछरावां रोड और जुनाबगंज से मोहनलालगंज तक सड़क की मरम्मत करवाने के साथ ही चौड़ा करवाया जाएगा। कमिश्नर ने एनएचएआई के अधिकारियों को जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से बंथरा में एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन कब्जे में लेने के भी निर्देश दिए। जाम से निजात के लिए सड़क पर खड़ी होने वाली गाड़ियों के खिलाफ अभियान भी चलेगा।
यह फैसला कानपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण को देखते हुए लिया गया है। इस रूट पर साप्ताहिक बाजारों के चलते हर हफ्ते लंबा जाम लगता है। ऐसे में निर्माण कार्य पर भी असर पड़ रहा है। इसे देखते हुए मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक के अधिकारियों संग बैठक में बाजार शिफ्ट करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सड़कों को चौड़ा करने, वैकल्पिक रास्तों और सर्विस रोड की मरम्मत के साथ ही खाली जमीनों को तलाश कर पार्किंग का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
कानपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान सरोजनीनगर में सात सौ मीटर के दायरे में बंथरा और गौरी बाजार है। सोमवार और शुक्रवार को गौरी जबकि रविवार को बंथरा में बाजार लगता है। दोनों बाजार सड़क से सटी जमीन पर लगते हैं। कानपुर रोड पर ट्रैफिक का दबाव होने के साथ ही बाजार के दौरान भीड़ से जाम लगता है। ऐसे में बाजारों को शिफ्ट करना ही एकमात्र समाधान है। मंडलायुक्त डॉ़ रोशन जैकब ने सोमवार को अधिकारियों संग बैठक के दौरान एनएचएआई के परियोजना निदेशक को जुनाबगंज और एयरपोर्ट के बीच रास्ते को चौड़ा करने के भी निर्देश दिए।