भीषण सड़क हादसे में अब तक 6 लोगों की दर्दनाक मौत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया

सवाईमाधोपुर(राजस्थान): सवाईमाधोपुर जिले में दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आ रही है। रविवार तड़के हुए भीषण सड़कहादसे में अब तक 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद के दिशा निर्देश दिए है। वहीं सचिन पायलट ने घटना पर दुख जाहिर किया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा और सतीश शर्मा की मौत हो गई।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे की सूचना के बाद एएसीपी दिनेश यादव और डिप्टी अंगद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बौली थाना पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शवो का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं, पुलिस अभी अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस- वे पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 6 नागरिकों के काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुःखद है।