वाराणसी: छह वर्षीय मासूम से दुर्ष्कम का एक आरोपी चढ़ा हत्थे
रात लगभग 11 बजे नकाबपोश मासूम का मुंह दबाकर ले गया

वाराणसी: पिंडरा के एक गांव की छह वर्षीय मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले चिरंजीव पटेल को फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में चिरंजीव ने बताया कि मासूम के घर से चंद कदम की दूरी पर उसका ट्यूबवेल है। रोजाना रात में शराब पीने के बाद वह मासूम के घर के सामने से अपने ट्यूबवेल पर जाता था।
वारदात की रात वह मासूम के घर के सामने से गुजरा तो हैंडपंप पर उसे अकेला देख कर उसकी नीयत खराब हो गई। वह मासूम का मुंह दबाकर मछली पालन वाले अपने तालाब पर ले गया। वहां अपनी झोपड़ी में मासूम के साथ उसने दुष्कर्म किया और फिर उसे उसके घर से कुछ दूरी पर छोड़ कर चला गया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गत एक मई की रात छह वर्ष की एक बालिका अपने घर के बरामदे में परिजनों के साथ सोई हुई थी। देर रात उसे प्यास लगी तो वह अपने घर के सामने स्थित हैंडपंप पर पानी पीने गई। उसी दौरान उसे एक नकाबपोश अगवा कर उसके घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद मासूम को बेहोशी की हालत में उसके घर से कुछ दूरी पर लाकर छोड़ गया। फूलपुर थाने की पुलिस ने पड़ताल के क्रम में संदिग्ध गतिविधियों वाले क्षेत्र के 15 लोगों से पूछताछ की।
डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि बीएचयू हॉस्पिटल से घर आने के बाद पीड़िता से बातचीत की गई। बातचीत के क्रम में ही पीड़िता ने घटनास्थल दिखाया और आरोपी की कद-काठी, बाल का रंग और उसकी आवाज के बारे में बताया। फूलपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने आरोपी चिरंजीव से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो वारदात की गुत्थी परत दर परत सुलझती चली गई।