पड़ोसी के घर के पास पार्किंग में लगाई कार तो

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक शख्स को उसके पड़ोसियों ने सरेआम पीट दिया. एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें ये सब देखा जा सकता है. गौर करने वाली बात ये है कि ये लड़ाई सिर्फ गाड़ी पार्क करने को लेकर हुई थी. वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग उस शख्स को थप्पड़ मार रहे हैं और उसकी गाड़ी की तरफ इशारा कर रहे हैं. जब वो जवाब देने की कोशिश करता है, तो वो लोग उसे धक्का देकर गिरा देते हैं और फिर लात मारते हैं. वीडियो में पीड़ित व्यक्ति की साथी भी दिख रही है, जो ये पूरी घटना रिकॉर्ड कर रही है.
कार पार्किंग के चक्कर में हुई मारपीट
उस मारपीट करने वाले ग्रुप में एक महिला को ये एहसास हुआ कि उन्हें कैमरे में फिल्माया जा रहा है, तो वो उस औरत (जो वीडियो बना रही थी) के पीछे चप्पल लेकर दौड़ती है और उसे मारती है. ये पूरी घटना पास के ही एक पड़ोसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली. खबरों के मुताबिक, पीड़ित जिनकी पहचान रोहिणी और साहिलनु के रूप में हुई है, एक दिन पहले ही इलाके के एक अपार्टमेंट में रहने आए थे.
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस
रोहिणी के फोन से बनाई गई एक अस्थिर फुटेज में वो भागते हुए मदद के लिए चिल्ला रही हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राथमिकी (FIR) दंड संहिता की धारा 354 (महिला का उत्पीड़न), 324 (चोट पहुँचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत दर्ज की गई है.