दिल्ली में मानसून से पहले सड़कें होंगी दुरुस्त- मंत्री प्रवेश वर्मा
फुटपाथ होंगे अतिक्रमण मुक्त, PWD मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने मानसून से पहले सड़कों को दुरुस्त और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह की सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिसमें सबके एक साथ मिलकर और समयबद्ध तरीके से काम करने की योजना बनाई गई।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को स्पेशल टास्क फोर्स, डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स और स्थानीय निकायों के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि भले ही सड़कें पीडब्ल्यूडी की हों, लेकिन इस अभियान में जिला प्रशासन, दिल्ली पुलिस, एमसीडी और अन्य निकाय साथ मिलकर काम करेंगे। तभी ये अभियान सफल होगा।
अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- मंत्री
मंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नागरिकों से लगातार शिकायत मिल रही है, जिनमें अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर ठेलों और अवैध निर्माणों की बात सामने आई है। इस कारण लोगों को फुटपाथों पर चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। बारिश के दौरान सफाई, जल निकासी और आपात सेवाओं में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण गैरकानूनी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मानसून दूर नहीं, कार्यवाही तुरंत जरूरी
मंत्री ने चेताया कि मानसून नजदीक है और अब किसी भी प्रकार की ढिलाई से राजधानी में जलभराव, ट्रैफिक जाम और स्वास्थ्य संकट जैसी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। इसके लिए हर हफ्ते सचिवालय स्तर पर सामूहिक बैठकें होंगी, इसमें कार्रवाई की निगरानी की जाएगी। दिल्ली की सड़कें और फुटपाथ साफ करने होंगे। मंत्री ने अतिक्रमण हटाने में नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।