यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत
पूरे यूपी में हाई अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई

बांदा/लखनऊ : बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डियक अरेस्ट) से मौत हो गई। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे मुख्तार की जेल में तबीयत बिगड़ी थी। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब साढ़े आठ बजे के आसपास उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां दो घंटे तक उसका इलाज चला। उसे आईसीयू से सीसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां रात साढ़े दस बजे के आसपास उसकी मौत हो गई।
जेल में जांच के दौरान ही पड़ा था अटैक, करीब एक घंटे तक मुख्तार जिंदगी और मौत से जूझता रहा। रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन इसकी पुष्टि तकरीबन एक घंटे बाद साढ़े दस बजे तब की गई, जब मेडिकल कॉलेज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज से आने के बाद मुख्तार ने खाना-पीना न के बराबर कर दिया था। बुधवार तक कुछ फल ही खाए थे। जेल सूत्रों के मुताबिक गुरुवार दोपहर से उसकी तबीयत दोबारा बिगड़ने लगी थी। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर उसकी सेहत की जांच की थी। गुरुवार को मुख्तार ने सिर्फ थोड़ी सी खिचड़ी ही खाई थी।
गुरुवार के रात 10 बजे इस खबर के आने के बाद प्रदेश का प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुख्तार अंसारी के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. डीजीपी ऑफिस से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. कुछ जिलों में विशेष सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. मसलन प्रयागराज, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी. घोसी के कई जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई गई है.
इससे पहले पिछले हफ्ते भी मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. तब यूरिन इनफेक्शन की बात कही गई थी. मेडिकल कॉलेज से मुख्तार के परिजनों को सूचना दी गई थी. पिछली बार जब मुख्तार जेल में भर्ती थे, तो उनके भाई औऱ गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि उनके भाई को धीमा जहर दिया जा रहा है. उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है.
मुख्तार की तबीयत खराब के मामले को सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया थे. सीएम योगी लखनऊ से लगातार मुख्तार की तबीयत के बारे में जानकारी ले रहे थे. सीएम योगी अधिकारियों से अपडेट ले रहे थे. वहीं, आईसीयू के बाहर तमाम पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया थे. पूरे मेडिकल कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया था. चारों तरफ पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी थी. सूत्रों के हवाले से खबर ये भी आ रही थी कि मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया है. प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे. पुलिस प्रशासन की ओर से मुख्तार के परिजनों की सूचना दी गई थी.
योगी बोले- किसी भी हाल में अप्रिय घटना न हो
इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी अप्रिय घटना को न होने का सख्त हिदायत दिया है. पूरे पूर्वांचल में कड़े सुरक्षा के इंतजाम करने के आदेश दिये गए हैं. बांदा और लखनऊ में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.