वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी?

भेज सकेंगे एचडी फोटो और फाइल

नई दिल्ली। अगर हम कहें कि आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं, तो एक पल के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे।

इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलने पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देता है. ऐसे में आप कई बार जरूरी फाइल्स, फोटो और वीडियो ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं. इसी को देखते हुए व्हाट्सएप जल्दी है एक नया फीचर लॉन्च कर सकता है.

इसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे. यह एक स्टैंडअलोन फीचर होगा, जो यूजर्स को लोकल नेटवर्क की मदद से फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देता है. इसमें इंटरनेट को बाईपास किया जाता है.

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही व्हाट्सएप लोकल फाइल शेयरिंग फीचर ला सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट को शेयर कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को nearby फीचर की जरूरत हो. इस फीचर को ऑन करने के बाद यूजर्स अपनी फाइल को ट्रांसफर कर पाएंगे.

यजर्स को करना होगा ये काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप यूजर्स को सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर अपना ब्लूटूथ ऑन करना होगा. इसके बाद वह किसी और को ये फाइल्स भेज सकते हैं. ये फाइल्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के दूसरे टेक्स्ट की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (end-t-end encrypted) होंगी.

ऐप को एंड्रॉयड परमिशन की होगी जरूरत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर को काम करने के लिए ऐप को एंड्रॉयड परमिशन की जरूरत होगी. ऑफलाइन फाइल्स शेयर करने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर कर रहे हैं, उन्हें भी ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग फीचर उपलब्ध हो. यह फीचर ऐप के आने वाले अपडेट में रोल आउट हो सकता है.

कैसे काम करेगा या फीचर?
रिपोर्ट के मुताबिक, आसपास मौजूद डिवाइसेज को पहचानने, कनेक्ट करने और उनकी पोजीशन की जानकारी के लिए परमिशन की जरूरत होगी. ऐसे में यूजर्स जब चाहें इस परमिशन को ऑफ कर सकते हैं. इस फीचर पर फिलहाल काम चल रहा है और इसके रिलीज होने से जुड़ी अभी कोई तय तारीख या समय की जानकारी नहीं मिली है.

व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetaInfo ने WhatsApp के इस नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

व्हाट्सएप के इस अपकमिंग फीचर की फिलहाल बीटा टेस्टिंग हो रही है। नया फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है। नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटुथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं।
इसका मतलब यह है कि आप दूर बैठे किसी शख्स को ‘व्हाट्सएप’ के इस नए फीचर के जरिए बिना इंटरनेट मैसेज नहीं भेज सकेंगे। अपकमिंग फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको व्हाट्सएप को अपनी फोटो गैलरी का एक्सेस भी देना होगा। इसके अलावा लोकेशन की भी परमिशन देनी होगी।

व्हाट्सएप में आने वाला यह फीचर काफी हद तक एपल के एयरड्रॉप, Share IT और गूगल के क्विक शेयर की तरह काम करेगा। इस टेक्निक में सेलुलर इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्शन के बिना फाइल शेयर की जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button