कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के 7 राज्यों से 57 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी
बहरामपुर से अधीर रंजन को मिला टिकट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच, कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की तीसरी सूची जारी की है, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया है। तीसरी सूची में अरुणाचल प्रदेश से 2, गुजरात से 11, कर्नाटक से 17, महाराष्ट्र से 7, तेलंगाना से 5, पश्चिम बंगाल से 8, पुदुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। राजस्थान से 5 सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि एक सीट सीपीआई(एम) को दी है।
राजस्थान: जयपुर, बाड़मेर और पाली से नए चेहरों को उतारा
कांग्रेस ने राजस्थान की 5 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। ज्यादातर सीटों पर नए चेहरों को टिकट दिए हैं। जयपुर शहर से सुनील शर्मा और बाड़मेर-जैसलमेर से उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। गठबंधन के चलते सीकर सीट सीपीएम के लिए छोड़ दी गई है।
बरहामपुर से अधीर रंजन चौधरी, गुलबर्गा से पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के दामाद राधाकृष्ण, गांधीनगर से सोनल पटेल, दाहोद (एसटी) से प्रभाबेन तावियाद और सूरत से नीलेश कुंबानी, नंदूरबार से गोवाल पडवी, अमरावती से बलवंत वानखेड़े, नांदेड़ से वसंत चव्हाण, पुणे से रविंद्र धंगेकर, लातूर से डॉ. शिवाजी राव कालगे, सोलापुर से प्रणीति शिंदे, कोल्हापुर से शाहू महाराज छत्रपति, धारवाड़ से विनोद आसुती, बंगलुरु उत्तर से एम राजीव गौड़ा, बेंगलुरु दक्षिण से सौम्या रेड्डी और बेंगलुरु सेंट्रल से मंसूर अली खान को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, कांग्रेस ने मालदा दक्षिण से अबू हासेम खान चौधरी के बेटे ईशा खान चौधरी को मैदान में उतारा है। अबू हासेम खान चौधरी इस सीट से मौजूदा सांसद हैं। कांग्रेस की पहली सूची में 39 उम्मीदवार, दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।