लोकसभा चुनाव 24ः अनुप्रिया पटेल के साथ चुनाव प्रचार में अमन पटेल का पूरा सहयोग

मिर्जापुर: अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की दो बेटियों अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच अदावत की खबरें तो आपने पढ़ी होगी। आज हम आपको अनुप्रिया की छोटी बहन के बारे में बताएंगे जो उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी नजर आती हैं। इनका नाम है अमन पटेल। एक तरफ जहां पल्लवी पटेल और मां कृष्णा पटेल हैं, दूसरी ओर अनुप्रिया पटेल के साथ अमन पटेल खड़ी हैं। वह लोकसभा चुनाव प्रचार में हमेशा अनुप्रिया के साथ दिख रही हैं।
अमन पटेल ने इससे पहले 2019 में भी बड़ी बहन के लिए चुनावी मैदान में पसीना बहाया था। लगातार तीन महीनों तक उन्होंने मेहनत की थी। कई लोगों ने कयास लगाया कि अमन पटेल आगे चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन चुनाव बाद वह गायब हो गईं। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले वह एक बार फिर चुनावी मैदान में बहन की मदद के लिए आ गई हैं। दोनों बहनें साथ में प्रचार-प्रसार कर रही है। फरवरी से ही वह प्रचार-प्रसार के लिए मिर्जापुर में मौजूद हैं।
पिछले साल हिमाचल में हुआ था विवाह
अमन पटेल का विवाह पिछले साल हिमाचल प्रदेश में हुआ था। उनके पति का नाम समीर है। उनकी शादी में देशभर के तमाम नेता आए थे पर मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल नहीं शामिल हुईं। अमन पटेल ने कई बार पल्लवी के आरोपों पर अनुप्रिया पटेल की तरफ से पलटवार भी किया है।
पारिवारिक विवाद में टूटी पार्टी
गौरतलब है कि डॉ सोनेलाल पटेल ने कुर्मियों को साथ लेकर अपना दल बनाया था। उन्होंने पार्टी का विस्तार किया और कुर्मी बाहुल्य सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाया। सोनेलाल पटेल के निधन के बाद 2014 में कृष्णा पटेल और अनुप्रिया पटेल बीजेपी के साथ आ गई। कुछ दिनों बाद कृष्णा और अनुप्रिया में अदावत हो गई। इसके बाद मां कृष्णा पटेल दूसरी बेटी पल्लवी पटेल साथ चली गईं। वहीं, अनुप्रिया पटेल के साथ छोटी बहन अमन पटेल आ गईं। पार्टी के विवाद में परिवार में कलह हो गई।
पल्लवी पटेल की पार्टी में एंट्री के बाद अनुप्रिया पटेल ने इसका विरोध किया। मामला नहीं बना तो पार्टी टूट गई। ज्यादातर नेता अनुप्रिया पटेल के साथ आ गए। उन्होंने अपना दल एस का गठन कर लिया। पल्लवी पटेल और मां कृष्णा पटेल ने अपना दल कमेरावादी बना लिया। दो नए दल बनने के बाद परिवार में दीवार खींच गई। एक तरफ मां कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल आ गई। दूसरी ओर अनुप्रिया और छोटी बहन अमन पटेल आ गई।