लोकसभा चुनाव के लिये चुनाव आयोग द्वारा 21 राज्यों में 127 पर्यवेक्षक तैनात
जम्मू-उधमपुर में फॉर्म-एम भरने की प्रक्रिया समाप्त

नई दिल्लीः देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव शुरू होने वाला है। 21 राज्यों के 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। जम्मू और उधमपुर के बाहर रहने वाले प्रवासियों (जो फॉर्म एम जमा करना जारी रखेंगे) के लिए, चुनाव आयोग ने फॉर्म-एम के साथ शामिल करने वाले प्रमाणपत्र के स्व-सत्यापन को मान्यता दे दी है।
इसके लिए 127 सामान्य पर्यवेक्षक, 67 पुलिस पर्यवेक्षक और 167 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। सभी नामांकन के आखिरी दिन यानी की 26 मार्च को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रिपोर्ट कर चुके हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह सांधु ने सभी पर्यवेक्षकों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए गर्मी से निपटने के लिए सभी प्रकार की योजनाओं की व्यवस्था हो। मतदान के दौरान बलों का कम प्रयोग हो और कानून व्यवस्था का पालन किया जाए।
लोकसभा चुनाव 2024 में कश्मीरी प्रवासियों को मतदान की सुविधा प्रदान करते हुए चुनाव आयोग ने जम्मू और उधमपुर में रहने वाले घाट के विस्थापिट लोगों के लिए फॉर्म-एम भरने की प्रक्रिया को समाप्त कर दिया है।
इसके अलावा, जम्मू और उधमपुर के बाहर रहने वाले प्रवासियों (जो फॉर्म एम जमा करना जारी रखेंगे) के लिए, चुनाव आयोग ने फॉर्म-एम के साथ शामिल करने वाले प्रमाणपत्र के स्व-सत्यापन को मान्यता दे दी है। इस कदम से इस प्रमाणपत्र को राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कराने की परेशानी दूर हो गई है।