केरल कांग्रेस ने सीपीएम पर लगाये आरोप!
कहा- कन्नूर बम विस्फोट की जांच एनआईए करे

कन्नूर (केरल)ः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि विस्फोट की जांच एनआईए द्वारा ही कराई जानी चाहिए। केवल एनआईए जांच के बाद ही तथ्य साफ हो पाएगा और घटना के पीछे के वास्तविक दोषियों का पता चल सकेगा।
केरल कांग्रेस ने कन्नूर में हुए देशी बम विस्फोट की एनआईए जांच की मांग की है। कांग्रेस ने राज्य पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर किया है। गौरतलब है कि पांच अप्रैल को कन्नूर के पनूर में देशी बम बनाते समय विस्फोट हो गया था। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत और तीन लोग घायल हो गए थे।
एनआईए जांच की इसलिए जरूरत
केरल के पलक्कड़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि एनआईए विस्फोटों और बम बनाने से संबंधित घटना की जांच करती है। एनआईए की स्थापना ही इसी वजह से हुई है। इसलिए बम विस्फोट की जांच एनआईए द्वारा ही कराई जानी चाहिए। केवल एनआईए जांच के बाद ही तथ्य साफ हो पाएगा और घटना के पीछे के वास्तविक दोषियों का पता चल सकेगा।
उन्होंने कहा कि एनआईए जांच की मांग का मुख्य कारण एक और है कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सीपीएम नेता एमवी गोविंदन ने कथित तौर पर आरोपियों को बचाने के प्रयास किए हैं। कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि यूडीएफ के खिलाफ देशी बमों का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वाम मोर्चे को लोकसभा चुनावों में हार का डर लग रहा है।
पुलिस सही जांच नहीं कर पा रही
इसके अलावा, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मामकुताथिल ने भी विस्फोट की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि एनआईए जांच जरूरी है, जिससे पुलिस मामले में सबूत नष्ट न कर सके। बम बनाना एक गंभीर मुद्दा है। कांग्रेसी नेताओं के अलावा, मुस्लिम यूथ लीग के नेता पीके फिरोस ने कहा कि पुलिस मामले के साथ-साथ विस्फोट में घायल हुए लोगों की जानकारी भी छिपा रही है। पुलिस जांच नहीं कर पा रही है।
पुलिस ने मामले में कई गिरफ्तारियां कीं
कांग्रेस और भाजपा ने ब्लास्ट पर कहा था कि सीपीएम चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के प्रयास कर रही है। हालांकि, सत्तारूढ़ दल इन आरोपों को खारिज कर रहा है। पुलिस ने मामले में कई गिरफ्तारियां भी की हैं, जिसमें सीपीएम कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल हैं।