मैनपुरी में सीएम योगी का रोड शो, बोले- सपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा मिलनी चाहिए

देश के अंदर मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा

मैनपुरी: भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को मैनपुरी में रोड शो किया। ये पहली बार था जब किसी बड़े नेता ने शहर में रोड शो निकाला। सीएम योगी के स्वागत को लोग उमड़ पड़े। रास्ते पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। रोड शो के समापन पर योगी ने कहा कि परिवारवादी सपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा दी जानी चाहिए।

शहर के क्रिश्चियन तिराहे से सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो शुरू किया। उनके साथ रथ पर प्रत्याशी जयवीर सिंह के अलावा राज्य मंत्री असीम अरुण, संदीप सिंह, राज्य सभा सांसद गीता शाक्य और विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री रहे। रोड शो तांगा स्टैंड, बड़ा चौराहा, संता बसंता चौराहा, करहल रोड होता हुआ महाराण प्रताप चौक पर आकर समाप्त हुआ।

लगभग दो किलोमीटर के रोड शो के दौरान लोगों ने अपनी दुकानों और घरों से फूल बरसाए। कई जगह महिलाओं ने सीएम योगी आरती भी उतारी। रोड शो के समापन पर सीएम ने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है मैनपुरी भी इस बार परिवर्तन की राह पर चल रहा है। सपा-कांग्रेस का गठबंधन भारत को एक बार फिर से गुलामी की ओर ढकेलने की साजिश का हिस्सा है। यह लोग अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति के आरक्षण के अधिकार पर सेंध लगाकर अल्पसंख्यकों को देने की साजिश कर रहे हैं।

देश के अंदर मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पर चलते हुए कांग्रेस गोहत्या को प्रश्रय देने की कुत्सित चेष्टा भी कर रही है। सीएम ने कहा कि इंडी गठबंधन को वोट देने का मतलब भारत की आस्था के साथ खिलवाड़। आस्था का सम्मान करने वाला सच्चा भारतीय इसे कतई सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पूरा जीवन श्रीराम व प्रदेश के विकास के लिए समर्पित था। उनके निधन पर सपा ने संवेदना के दो शब्द भी नहीं कहे। वहीं मुलायम सिंह के निधन पर मैं उनके घर गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना व्यक्त की थी। जो सपा बाबू कल्याण सिंह का अपमान करती हो, आस्था से खिलवाड़ करती हो, ऐसी परिवारवादी समाजवादी पार्टी को कांग्रेस के साथ गठबंधन की सजा दी जानी चाहिए।

बुलडोजर की निकली रैली
सीएम योगी को बलडोजर बाबा के नाम से भी लोग संबोधित करते हैं। इसी के चलते सीएम योगी के रोड शो से पहले शहर में युवाओं ने बुलडोजर रैली निकाली। वहीं क्रिश्चियन तिराहा, संता-बसंता चौराहा और महाराणा प्रताप चौक पर भी बुलडोजर खड़े नजर आए। बुलडोजर पर खड़े युवाओं ने सीएम योगी पर पुष्पवर्षा करते हुए बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button