आम आदमी विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किल

दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाले के आरेाप में आरोप तय

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल, दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्तियों में अनियमितताओं से जुड़े सीबीआई के मामले में राउज़ ऐवन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान और 10 अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. यह पूरा मामला वक्फ बोर्ड में सीईओ और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति में अनियमितताओं से जुड़ा है.

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान और महबूब आलम पर साजिश रचने और भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं. जबकि, बाकी के 9 लोगों पर साजिश रचने के आरोप तय किए गए हैं. बता दें कि, बीते कई सालों से ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कर्मचारियों की नियुक्ति में अनियमितताओं का मामला लंबित है.

नियमों को ताक पर रखकर की गई नियुक्तियां
आरोपपत्र के मुताबिक, अमानतुल्लाह ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 2016 से 2021 के बीच नियमों को ताक पर रखकर कई अवैध नियुक्तियां की। जांच एजेंसी का कहना है कि इन नियुक्तियों में न तो कोई विज्ञापन निकाला गया और न ही पात्रता मानकों का पालन किया गया।

उल्लेखनीय है कि, वक्फ बोर्ड की जमीन घोटाले में ईडी भी कई बार अमानतुल्लाह खान को नोटिस भेज चुकी है. इसके बाद ही एजेंसी ने विधायक के खिलाफ कोर्ट का रुख किया था. वहीं, कई मामलों में अमानतुल्लाह पुलिस हिरासत में भी लिए जा चुके हैं.

Related Articles

Back to top button