‘अगर खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो फिर पाकिस्तान से क्रिकेट मैच क्यों?

एआईएमआईएम सांसद ओवैसी का सरकार से गम्भीर सवाल

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा कि सेना ने बहादुरी से पाकिस्तान को जवाब दिया। सेना ने शौर्य दिखाया। हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। अगर खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता तो फिर पाकिस्तान से हम क्रिकेट मैच क्यों खेलने जा रहे हैं। मुझसे तो यह बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है।

एशिया कप 2025 का शेड्यूल आते ही भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर क्यों बवाल?
एशिया कप 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद से ही पूर्व क्रिकेटरों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर अपनी आवाज उठाई। पहलगाम हमले के बाद दोनों देश युद्ध के कगार पर आ गए थे, जिसका भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ जवाब दिया था। 

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं। आपने व्यापार बंद कर दिया है। तो अब आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेलने जा रहे हैं? यह बेहद निंदनीय है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमारी सेना ने जवाब दिया। जवाबदेही तय होनी चाहिए। सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की फिर भी पहलगाम हुआ? पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आने वाला, आप तैयारी कर लीजिए। उसे एफएटीएफ की ग्रे सूची में लाया जाना चाहिए।

भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या बोले ओवैसी?
सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘क्या आपकी अंतरात्मा आपको पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवार वालों से भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने के लिए कहने की इजाजत देती है? हम पाकिस्तान का 80% पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाजत नहीं देती। क्या इस सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो 25 मृतकों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है, अब आप पाकिस्तान के साथ मैच देखिए। ये बहुत अफसोस की बात है।’

ओवैसी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पाकिस्तान के सेना प्रमुख को आमंत्रित करते हैं। उसके साथ भोजन करते हैं, जिसके नफरती भाषण के बाद हमारे लोग मारे गए। व्हाइट हाउस में बैठा एक ‘गोरा’ भारत के युद्धविराम की घोषणा करेगा? क्या यही आपका राष्ट्रवाद है?

शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने भी भारत-पाकिस्तान के आगामी मैच पर सवाल उठाए। सांसदों के बयान ऐसे वक्त आए हैं, जब आगामी एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी किया गया है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं।

Related Articles

Back to top button