नई दिल्ली से सुनीता केजरीवाल को उतारने के लिए माहौल बना रही AAP?
बीजेपी का चौंकाने वाला दावा, क्या सच में आम आदमी कर रही कैंडिडेट बदलने पर विचार?

नई दिल्ली: क्या आम आदमी पार्टी सुनीता केजरीवाल को लोकसभा चुनाव लड़ाने का प्लान कर रही है? बीजेपी की ओर से कुछ ऐसे ही दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा कि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली सीट पर सोमनाथ भारती की जगह सुनीता केजरीवाल को चुनाव मैदान में उतार सकती है। जानिए क्या है पूरा मामला।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आर पी सिंह और हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब सोमनाथ भारती की जगह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने के लिए माहौल बना रही है।
उन्होंने कहा, पिछले एक महीने के दौरान मिले फीडबैक के बाद आम आदमी पार्टी को भी अहसास हो गया कि उनका कैंपेन एक ठंडे बस्ते वाला कैंपेन है। उनके समर्थक साथ नहीं दे रहे, इसलिए अब सुनीता केजरीवाल को नई दिल्ली लोकसभा सीट से उतारने के लिए माहौल बनाया जा रहा है।
सुनीता केजरीवाल कर सकती हैं नामांकन- BJP
बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने संभावना जताते हुए कहा कि सोमवार को सुनीता केजरीवाल का नामांकन कराया जा सकता है। बीजेपी के उम्मीदवार को लगभग 70 फीसदी वोट मिलने वाला है, जबकि इंडी गठबंधन के उम्मीदवार को सिर्फ 30 फीसदी ही वोट मिलेगा।
उन्होंने दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट बांसुरी स्वराज को मिलने का भी दावा किया। वहीं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश सचिव हरीश खुराना ने राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के जीतने का दावा किया।