AIMIM बिहार से सोलह लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

पटना: AIMIM राज्य में सोलह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलए अख्तरुल ईमान ने बुधवार को दी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा, एआईएमआईएम राज्य में पांच और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा काराकाट,पाटलिपुत्रा, शिवहर, दरभंगा और गोपालगंज लोकसभा सीट पर भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अख्तरुल इमान ने कहा कि मैं बीजेपी की गोद में नहीं बैठा हूं बल्कि यह सारे लोग बीजेपी की गोद में बैठे हुए हैं। वोट किसी की बापौती नहीं होती, हमारे वोट पर इन लोगों ने राज किया है।
बीजेपी को भगाने के लिए नीतीश कुमार मसाल जुलूस निकल रहे थे लेकिन अब कह रहे हैं कि मैं कहीं नहीं जाऊंगा। वहीं सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब के चुनाव लड़ने और समर्थन की बात पर अख्तरुल इमान ने कहा कि हमें शहाबुद्दीन के साथ पूरी हमदर्दी है।
उन्होंने कहा अगर उनकी पत्नी निर्दलीय या हम जैसी विचारधारा वाली पार्टी के साथ चुनाव लड़ती हैं तो उनका समर्थन करेंगे। अख्तरुल इमान ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश यही है कि कहीं से भी बीजेपी कामयाब न हो।
बीजेपी का खौफ दिखाकर माइनोरिटी को नजरअंदाज कर रहे हैं। उनका कहना था कि जातीय जनगणना मे भी मुस्लिमों के पिछड़ेपन की बात सामने आयी है। आर्थिक आंकड़े आए हैं, जिन-जिन क्षेत्रों मे मुस्लिमो की आबादी है वहां पिछड़ापन है।