त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ ग्लोइंग भी बनाएगा घरेलू सीरम

नई दिल्लीः खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन की चाहत भला किसकी नहीं होती है। इसके लिए मार्केट में आज कई स्किनकेयर प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन अक्सर कई लोगों को इनके इस्तेमाल से साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं, और दूसरी दिक्कत ये भी है कि ये महंगे बहुत आते हैं, जिन्हें अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
ऐसे में आज हम आपको एक खास सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सिर्फ कुछ चीजों की मदद से घर पर आसानी से बना सकते हैं। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसके बारे में।
फेस सीरम बनाने के लिए सामग्री
विटामिन ई- 1 कैप्सूल
विटामिन सी- 2 कैप्सूल
गुलाबजल- 2 स्पून
ग्लिसरीन- 1 स्पून
एलोवेरा जेल- 1 स्पून
ऐसे बनाएं फेस सीरम
सबसे पहले एक बाउल लें, और इसमें एलोवेरा जेल और गुलाबजल डालकर मिला लें।
अब विटामिन ई और सी के कैप्सूल्स को इसमें मिलाएं।
इसके बाद इसमें ग्लिसरीन एड करें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
इसके बाद आपका विटामिन ई और सी फेस सीरम बनकर रेडी हो जाएगा।
ध्यान रहे कि इसे बनाकर कांच की शीशी में रखकर फ्रिज में स्टोर कर लें।
कांच की शीशी काले या गहरे रंग की हो तो बेहतर है, क्योंकि इससे सीरम जल्द ही खराब नहीं होगा।
कैसे करें इस्तेमाल?
इस सीरम को आप अपने नाइट टाइम स्किन केयर रुटीन में शामिल कर सकते हैं।
इसका यूज करने के लिए सबसे पहले फेस वॉश करें।
इसके बाद चेहरे पर टोनर का यूज करें, जो आपके स्किन के पीएच को बैलेंस करने का काम करेगा।
अब चेहरे पर सीरम की कुछ बूंदे लगाएं, और इसे फिंगरटिप्स की मदद से फैला लें।
जब से सूख जाए, तो इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाना बिल्किुल न भूलें।
ध्यान रहे, आप विटामिन सी को अपने स्किन केयर का हिस्सा बना रहे हैं, ऐसे में दिन में सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।