सुलग रहे नैनीताल के जंगल: आग बुझाने में जुटा अब सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर

सीएम धामी ने बुलाई बैठक

देहरादून(उत्तराखंडा): उत्तराखंड में नैनीताल के जंगल धधक रहे हैं. बेकाबू आग लगातार बढ़ती ही जा रही है. पिछले चार दिनों से आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है लेकिन कुछ फर्क नहीं दिख रहा है. जंगल की आग नैनीताल हाईकोर्ट कॉलोनी के पास पहुंच गई है.

वन विभाग की कई टीमें, फायर ब्रिगेड और पुलिस के सभी प्रयास आग बुझाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं. अब IAF भी आग बुझाने में जुट गई है. भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है.

हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर, इसकी मदद से जंगल में लगी आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है. माना जा रहा है कि अभी तक की आग से कई हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया है. आग बुझाने में लगी टीमों के लिए मुश्किलें इसलिए भी बढ़ती जा रही हैं क्योंकि वहां तेज हवाएं चल रही हैं. इसके कारण आग और तेजी से बढ़ रही है. वहीं, आग बढ़ने के कारण बोटिंग रोक दी गई है.

हेलिकॉप्टर से लगातार पानी की बौछार
अभी तक की जानकारी के मुताबिक आग जिन इलाकों तक फैली है उसमें नैनीताल के लड़ियाकाटा एयर फोर्स, पाइंस, गेठिया, बलदियाखान, एरीज, बारा पत्थर का इलाका शामिल है. एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर से लगातार पानी की बौछार की जा रही है लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ लगते दिख नहीं रही है.

भीषण आग के कारण टिफिनटाप सहित नयना पीक के अलावा स्नोव्यू, कैमल्स बैक जैसी पहाड़ियों में घना धुंआ हो गया है. इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में भी जंगल की आग का धुंआ तेजी से पहुंच रहा है. इसके चलते आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है.

कहां-कहां लगी आग?
जानकारी के मुताबिक कुमाऊं के जंगल में आग लगी हुई है. बीते कई घंटों में कुमाऊं के जंगलों में तकरीबन 26 जगह आग लगी हुई है. हालांकि, गढ़वाल मंडल में अभी तक आग की कोई सूचना नहीं मिली है. साथ ही चमोली जिले के जंगलों में भी आग लगी हुई है. वहीं, जंगलों की भीषण आग के चलते तापमान भी काफी बढ़ गया है और इसका सीधा असर नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन पर हो रहा है.

सीएम धामी ने बुलाई बैठक
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हल्द्वानी के एफटीआई में वन विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम नैनीताल वंदना सिंह, मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं पीके पात्रों समेत सभी वन प्रभागों के डीएफओ मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि जंगलों में आग की घटनाएं काफी बढ़ चुकी है. इस मामले पर सरकार बेहद संवेदनशील है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जंगलों में लगने वाली आग को हर हाल में बुझाया जाए.

धामी ने का कि सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं यदि कोई भी अराजक तत्व जंगलों में आग लगाता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button