इंडी गठबंधन द्वारा कांग्रेस के कन्हैया कुमार को झटका
इंडी गठबंधन ने सीपीआई ड बेगूसराय से उतारा प्रत्याशी

पटना। बिहार में गजब का सियासी खेल चल रह है। महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ नहीं है और दलों ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना शुरू कर दिया है। राजद की देखादेखी अब सीपीआई ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को झटका देते हुए बेगूसराय लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अवधेश राय को चुनावी मैदान में उतार दिया है।
पटना में शुक्रवार को सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) ने बेगूराय सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। CPI ने पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, कन्हैया कुमार का इंडी गठबंधन (बिहार में महागठबंधन) से टिकट कट गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद से हरी झंडी मिलने के बाद ही सीपीआई ने इस सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है।
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 2019 में सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनका मुकाबला BJP के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह से था। मतगणना के बाद कन्हैया कुमार को करीब सवा चार लाख वोट से गिरिराज सिंह ने हराया था। इसके बाद कन्हैया कुमार सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में शामिल कर लिया गया था।
CPI के महासचिव डी राजा ने कहा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंनें केंद्र सरकार पर हमला बोला, उन्होंने हुए कहा कि अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी निंदनीय है। सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी का खाता जब्त करना ठीक नहीं है।