करोड़ों Aadhaar कार्डहोल्डर्स सुरक्षित रख सकेंगे अपना पर्सनल डेटा

नई दिल्ली: भारत में पहचान पत्र के तौर पर सबसे जरूरी डॉक्युमेंट आधार कार्ड है. कार्ड के नंबर से नागरिक से जुड़ी से लगभग सभी जानकारी मिल जाती है. इसका इस्तेमाल सरकारी कामों के साथ-साथ प्राइवेट कार्यों के लिए भी किया जाता है. आधार कार्ड के बिना देश में कोई काम पूरा करवाना लगभग असंभव है. जरूरी डॉक्युमेंट्स होने की वजह से इसको लेकर सतर्कता भी अहम है. क्योंकि एक चूक से सारा डेटा कोई भी गलत कामों के लिए कर सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि सेफ्टी के लिए ठोस कदम उठाए.

Aadhaar के लिहाज से बात करें तो कार्ड होल्डर्स लॉक-अनलॉक फीचर के इस्तेमाल से डेटा को सेफ कर सकते हैं. कैसे इस्तेमाल होता है लॉक और अनलॉक फीचर? Aadhaar कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने लॉक और अनलॉक फीचर शुरू किया है. इसके जरिए कार्ड होल्डर अपने कार्ड को लॉक कर सकते हैं.

सबसे जानते हैं कि आधार कार्ड को लॉक कैसे किया जाता है….
कार्डहोल्डर्स सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं, अब ‘My Aadhaar’ टैब को चुने और ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर स्क्रीन पर दिख रहे टिक बॉक्स को सेलेक्ट करें. टिक बॉक्स में मैं समझता हूं कि बायोमेट्रिक लॉक सक्षम होने के बाद, मैं बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण तब तक नहीं करूंगा जब तक कि मैं बायोमेट्रिक को अनलॉक नहीं कर देता, लिखा होगा, अब ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक’ पर क्लिक करें, यहां आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें, इसके बाद OTP के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, OTP भरने के बाद ‘इनेबल लॉकिंग फीचर’ को सेलेक्ट करें, अब आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डीटेल्स लॉक हो जाएगा.

Aadhaar कार्ड को लॉक करने के बाद जरूरत के लिहाज से बायोमेट्रिक को अनलॉक करना होगा, तो चलिए जानते हैं कि इसका क्या प्रॉसेस है… SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका! अब इन पेमेंट्स पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड, 1 जून से लागू होगा ये नियम UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं, यहां ‘My Aadhaar’ टैब में दिख रहे ऑप्शन ‘लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक’ को चुनें, अब आधार नंबर और कैप्चा भर कर OTP सिलेक्ट करें, इसके बाद ‘अनलॉक बायोमेट्रिक’ को सिलेक्ट करें, आधार कार्ड का बायोमेट्रिक डीटेल्स अनलॉक हो जाएगा.

UIDAI के फीचर से सिक्योर रहेगा डाटा UIDAI की ओर से शूरू किए आधार लॉक-अनलॉक फीचर के कई फायदें हैं. इस फीचर के शुरू होने से आधार कार्ड होल्डर्स के परमिशन के बिना कोई अन्य बायोमैट्रिक का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. क्योंकि अगर कोई बायोमेट्रिक डीटेल्स का यूज करना चाहेगा भी तो पहले कार्ड को अनलॉक करना होगा. बता दें किलॉक एंड अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पास में रजिस्टर्ड नंबर होना जरूरी है. क्योंकि इस पर ही OTP आएगा.

Related Articles

Back to top button