दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की सीजन की चौथी जीत, 4 रन से गुजरात टाइटंस को हराया

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 40वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। यह GT की इस संस्करण में 5वीं हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 224 रन बना दिए थे। जवाब में GT की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 220 रन ही बना पाई।
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 88 रनों और अक्षर पटेल ने 66 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस मुकाबले को 4 रनों से जीता। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुई गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए। साई सुदर्शन (66) और साहा (39) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया।
हालांकि, रसिख सलाम, कुलदीप और अक्षर पटेल ने दिल्ली की वापसी कराई। हालांकि, डेविड मिलर ने (55) गुजरात की फिर वापसी कराई। हालांकि, मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और दिल्ली ने आखिरी ओवर में चार रन से मैच जीत लिया। रसिख सलाम को तीन विकेट मिला और कुलदीप को दो विकेट मिला।
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही। 36 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स को दो झटके लगे। पावरप्ले में संदीप वॉरियर ने दिल्ली को तीन झटके दिए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी बनी।
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद पंत ने मैदान पर कई बड़े शॉट्स लगाए। पंत ने आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की। पंत के बल्ले से नाबाद 88 रन निकले।