विभिन्न देशों के राजनायिकों ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन
विश्वनाथ परिसर का भ्रमण किया, राजनायिकों ने खुश जताई

वाराणसी: विभिन्न देशों के राजनयिकों ने श्रीकाशी विश्वनाथ का रविवार को आशीष प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी राजनयिकों एवं उनके परिजनों का श्री विश्वनाथ दुपट्टा एवं प्रसाद द्वारा स्वागत किया। दर्शनोपरांत राजनयिकों ने मंदिर सी द्वार के समक्ष फोटो भी खिंचवाया।
मंदिर प्रशासन द्वारा इन जिज्ञासाओं का समुचित समाधान विद्वान अर्चक गुरु से करवाया गया तथा अधिक अभिरुचि होने पर समय लेकर आराधना हेतु यात्रा कार्यक्रम बनाने का आमंत्रण भी दिया गया। राजनयिक गण ने मंदिर के साथ ही मंदिर प्रशासन एवं अर्चक के साथ भी फोटो खिंचवाने का आग्रह किया, उनके अनुरोध को आतिथ्य मर्यादा के क्रम में स्वीकार करते हुए अनुपालन सुनिश्चित किया गया।
मॉरीशस, श्रीलंका, सेशेल्स और मोलडोव समेत कई देशों के राजनयिकों ने रविवार शाम श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में सभी विदेशी राजदूतों ने दर्शन-पूजन किया। दर्शन-पूजन के बाद राजदूत आह्लादित दिखे।