मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मशहूर वकील उज्जवल निकम बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

मुंबई: बीजेपी ने महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ केस लड़ने वाले मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी ने इस सीट से वर्तमान सांसद पूनम महाजन का टिकट काट कर उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार घोषित किया है। पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी हैं। इस सीट से महाविकास अघाड़ी की ओर से वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार बनाया गया है। ऐसे में उत्तर मध्य मुंबई में वर्षा गायकवाड़ बनाम उज्ज्वल निकम देखने को मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने महाराष्ट्र के उत्तर मध्य मुंबई सीट से उज्ज्वल देवराव निकम को अपना उम्मीदवार बनाया है। उज्ज्वल देवराव निकम 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक हैं। इस सीट से भाजपा की पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं।
कौन हैं उज्ज्वल निकम?
कानूनी विद्वान के रूप में पहचाने जाने वाले उज्जवल निकम ने देश के कई महत्वपूर्ण मामलों में काम किया है। उज्जवल निकम विशेष लोक अभियोजक के तौर पर मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके और 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले के दोषियों सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामले में अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर सजा दिलवा चुके हैं। इसके अलावा खैरलांजी, सोनाई में दलित उत्पीड़न केस में इन्होंने अहम भूमिका निभाई।