गोरखपुर कचहरी में वकीलों के दो गुटों में जमकर मारपीट
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित 16 के खिलाफ FIR

गोरखपुर: दीवानी कचहरी के लाल भवन को लेकर अधिवक्ता दो गुटों में बंट गए हैं। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर प्राणघातक हमला, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने दो अधिवक्ताओं की अलग-अलग तहरीर पर वर्तमान अध्यक्ष भानू प्रकाश पांडेय, पूर्व अध्यक्ष व उप्र बार काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी, पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी सहित 16 नामजद व अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। दोनों ही तरफ से गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है।
राकेश गिरी का कहना है कि वह लाल बिल्डिंग और पूर्व की कार्यकारिणी में 1.67 करोड़ के घोटाले को लेकर आम सभा की बैठक बुलाने की मांग कर रहे हैं। चार अप्रैल को वे अनशन पर बैठे थे, इसी दौरान भानू प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी, देवीशरण सहित कई लोग आ गए और पिस्टल, असलहा लहराते हुए मारपीट करने लगे।
प्राणघातक हमला करते हुए दौड़ाने लगे। तख्ते की ओर जाने पर यह लोग आकर तोड़फोड़ किए और कागज भी लूट ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अध्यक्ष भानू प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी, अतुल, देवीशरण, अवधेश राय, शिवव्रत, सुमित प्रधान पर मारपीट कर लूट करने, धमकी, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि इसी दौरान भानू प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी, देवीशरण सहित कई लोग आए और पिस्टल, असलहा लहराते हुए मारपीट करने लगे। प्राणघातक हमला करते हुए दौड़ाने लगे। तख्ते की ओर जाने पर यह लोग आकर तोड़फोड़ किए और कागज भी लूट ले गए।
इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अध्यक्ष भानू प्रकाश पांडेय, पूर्व मंत्री धीरेंद्र द्विवेदी, अतुल, देवीशरण, अवधेश राय, शिवव्रत, सुमित प्रधान पर मारपीट कर लूट करने, धमकी, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जबकि, दूसरी तहरीर अधिवक्ता देवीशरण चतुर्वेदी की ओर से दी गई।
उनका कहना है कि चार अप्रैल की दोपहर में 1.45 बजे के करीब वह बार एसोसिएशन सभागार में जा रहे थे कि तभी वहां पर पहले से मौजूद राकेश गिरी और उनके साथ के लोगों ने जान मारने की नीयत से गला दबा दिया। वहां से गुजर रहे अधिवक्ताओं ने बीच बचाव किया। मारपीट करने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आरोपियों ने रिवाल्वर, पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी, राकेश गिरी, हिमांशु त्रिपाठी, आत्मा दुबे, नितेश मिश्रा, अंजनेयमणि, देव यादव, रवि दुबे व अज्ञात पर मारपीट, बलवा, हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जबकि, तीसरा केस लिपिक अंकुर पांडेय ने राकेश गिरी व अज्ञात पर मारपीट का दर्ज कराया है।
अधिवक्ताओं ने डीएम आवास पर फिर किया प्रदर्शन
छायाकुंज के नवनिर्माण में अधिवक्तओं को जगह देने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने फिर प्रदर्शन किया। दोपहर में डीएम आवास के सामने प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं को आश्वासन देकर शांत कराया गया।
दरअसल, छायाकुंज तोड़कर वहां पर भवन निर्माण होना है। इसी में अपने कक्ष की मांग भी अधिवक्ता कर रहे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने पहले रजिस्ट्री दफ्तर पर प्रदर्शन किया और फिर डीएम आवास पर पहुंच गए थे। बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं ने डीएम की गाड़ी रोककर विरोध दर्ज कराया था।