लोकसभा चुनाव 24ः बीजेपी की 8वीं लिस्ट जारी, दिल्ली से सांसद हंसराज हंस को फरीद कोट से टिकट
बीजेपी ने सनी देओल का गुरदासपुर सीट से टिकट काटा

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी। इसमें पंजाब के गुरदासपुर से दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को टिकट दिया गया है। वहीं सनी देओल का नाम कट गया है। इसके अलावा अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा फरीदकोट से हंस राज हंस को मौका दिया गया है। वहीं पटियाला से परनीत कौर चुनावी मैदान में उतरेंगी।
बीजेपी ने जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है। जो कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है। बिट्टू भी कांग्रेस में थे और कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
पंजाब बीजेपी उम्मीदवार लिस्ट
लोकसभा सीट उम्मीदवार का नाम
गुरदासपुर दिनेश सिंह ‘बब्बू’
अमृतसर तरणजीत सिंह संधू
जालंधर सुशील कुमार रिंकू
लुधियाना रवनीत सिंह बिट्टू
फरीदकोट हंस राज हंस
पटियाला परनीत कौर
दिल्ली से सांसद हंसराज हंस को बीजेपी ने फरीदकोट से टिकट
दिल्ली से सांसद हंसराज हंस को बीजेपी ने फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है। पटियाला से परनीत कौर को उम्मीदवार बनाया है। कुछ दिन पहले ही वह भी बीजेपी में शामिल हुई हैं। अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस ने निलंबित किया हुआ था।
पंजाब में पहली बार अकेले लोकसभा का चुनाव लड़ रही है। अब तक बीजेपी अकाली दल के साथ ही चुनाव लड़ती रही है। पहले अकाली दल एनडीए का हिस्सा थी। लेकिन कृषि कानूनों (जिन्हें बाद में निरस्त कर दिया गया) के विरोध में अकाली दल सितंबर 2020 में एनडीए से अलग हो गया था। अकाली और बीजेपी 1996 में साथ आए थे और फिर मिलकर चुनाव लड़ते रहे हैं। 2019 का लोकसभा चुनाव भी बीजेपी-अकाली ने मिलकर लड़ा था तब दोनों पार्टियों ने दो-दो सीटें जीती थी।