पीएम पर निशाना साध रहे केजरीवाल पर मोदी ने दी विपक्ष को नसीहत
विपक्षी नेताओं को दी संविधान पढ़ने की सलाह..........

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री जी तय करते हैं कि कौन जेल जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम के इशारे पर हेमंत सोरेन और मुझे झेल डाल दिया गया था। अरविंद केजरीवाल के इस आरोप पर अब पीएम मोदी ने जवाब दे दिया है। पीएम मोदी ने आज ANI को इंटरव्यू देते हुए कहा कि अच्छा होगा कि ये लोग संविधान पढ़ लें, देश के कानून नियम पढ़ लें मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी , इनकम टैक्स) का इस्तेमाल करके विपक्षी नेताओं को दबाने की कोशिश के आरोपों का भी जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मीडिया से सवाल है कि विपक्ष ने आपको कूड़ा पकड़ा दिया है और आप उसे लेकर हमारे पास पहुंच जाते हैं। मीडिया वाले रिसर्च करें कि सरकार, प्रधानमंत्री से क्या सवाल पूछना चाहिए। जो कूड़ा कचरा फेंक रहा है उनसे पूछिए ना कि जो आप कह रहे हैं उसका कोई सबूत है क्या? यह ठीक है कि मैं कूड़े कचरे को रिसाइकल करके उसको खाद में बदल दूंगा और देश के लिए कुछ अच्छी चीजें पैदा कर दूंगा।
पीएम मोदी ने दावा किया कि इस बार ओडिशा में सरकार बदलेगी। उन्होंने कहा कि ओडिशा का भाग्य बदलने वाला है, सरकार बदल रही है। वर्तमान ओडिशा सरकार की समाप्ति तिथि 4 जून है और 10 जून को भाजपा के मुख्यमंत्री ओडिशा में शपथ लेंगे। इसके बाद उन्होंने कश्मीर में हुई वोटिंग पर कहा कि घाटी के लोगों ने मतदान करके दुनिया को मैसेज दे दिया है। आज ये सत्य हो गया कि 370 हटने के बाद एकता दिख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि इसका असर चुनाव परिणामों पर भी दिखेगा।