पैपराजी पर भड़की प्रीति जिंटा, कैमरों से परेशान और गुस्से में नजर आईं

बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल को लेकर लगातार चर्चा में है। जहां आज भी लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं। वह अक्सर अपनी टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए स्टेडियम में नजर आती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस को कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया, जहां वह पैपराजी के कैमरों से परेशान और गुस्से में नजर आईं। ब्लू जींस के साथ स्लीवलेस टी-शर्ट, चप्पल पहने प्रीति जिंटा बेहद कैजुअल लुक में नजर आईं।
इस दौरान उनके हाथ में ब्लैक हैंडबैग और ब्लू जैकेट भी नजर आई। जैसे ही पैपराजी की नजर एक्ट्रेस पर पड़ी तो वो उनके पीछे भागने लगे और उनका नाम पुकारकर पोज देने के लिए कहने लगे। जिसके बाद प्रीति को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैपराजी को डांट लगा दी।
प्रीति जिंटा ने किया पैप्स पर गुस्सा
मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने पैपराजी से कहा कि दोस्तों, आप लोग मुझे डरा रहे हैं. हालांकि, एक्ट्रेस के गुस्सा होने के बावजूद पैपराजी उन्हें फोन कर पोज देने के लिए कहते रहे थे जिसके बाद आखिर में प्रीति कुछ सेकेंड के लिए रुकती हैं और हल्की सी मुस्कान के साथ पोज भी देती हैं।