राहुल का प्रधानमंत्री पर वार- कहा: झूठ-भ्रष्टाचार की जिस ‘शक्ति’ के विरुद्ध लड़ रहे, पीएम मोदी उसके मुखौटा

प्रधानमंत्री पर 'शब्दों को तोड़-मरोड़कर' पेश करने का आरोप

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई की रैली में ‘शक्ति के विरुद्ध लड़ाई’ की उनकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमले का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि वह किसी धार्मिक शक्ति के बारे में नहीं, बल्कि अधर्म, भ्रष्टाचार और झूठ की ‘शक्ति’ के बारे में बात कर रहे थे।

प्रधानमंत्री पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि अधर्म, भ्रष्टाचार और झूठ की जिस शक्ति के विरुद्ध लड़ाई की उन्होंने बात कही थी, प्रधानमंत्री मोदी उसका मुखौटा हैं। ‘शक्ति’ को चुनावी मुद्दा बनाने के प्रधानमंत्री के इरादों पर प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्होंने एक ऐसी शक्ति की बात की थी जिसने भारत की आवाज के साथ सभी संवैधानिक संस्थाओं को दबोच लिया है और हम इस शक्ति के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं।

राहुल ने कहा : मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं
तेलंगाना रैली में शक्ति को चुनावी रंग देने के प्रधानमंत्री के इरादों को भांपते हुए एक्स पोस्ट पर राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह हमेशा उनका अर्थ बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज भारत की आवाज, भारत की संस्थाओं, सीबीआR, आRटी, ईडी, चुनाव आयोग, मीडिया, भारत के उद्योग जगत और भारत के समूचे संवैधानिक ढांचे को अपने चंगुल में दबोच लिया है।’

उसी शक्ति के गुलाम मोदी गरीबों पर जीएसटी थोपते हैं
उन्होंने कहा, उसी शक्ति के गुलाम नरेन्द्र मोदी जी देश के गरीब पर जीएसटी थोपते हैं, महंगाई पर लगाम नहीं लगाते हुए, उस शक्ति को बढ़ाने के लिए देश की संपत्ति को नीलाम करते हैं।’ राहुल ने कहा, ‘उस शक्ति को मैं पहचानता हूं, उस शक्ति को नरेन्द्र मोदी जी भी पहचानते हैं। वह किसी प्रकार की कोई धार्मिक शक्ति नहीं है। वह अधर्म, भ्रष्टाचार और असत्य की शक्ति है। इसलिए जब-जब मैं उसके विरुद्ध आवाज उठाता हूं, मोदी जी और उनकी झूठ की मशीन बौखलाती है, भड़क जाती है।’

प्रियंका ने कहा : पीएम लोगों का ध्यान भटकाने में माहिर
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोगों का ध्यान भटकाने के माहिर हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग महंगाई, बेरोजगारी व आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं; युवा नाराज हैं और किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नोटबंदी एवं जीएसटी के क्रियान्वयन ने लाखों उद्योगों को बर्बाद कर दिया है। लेकिन प्रधानमंत्री की प्राथमिकता विपक्षी नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर लोगों का ध्यान भटकाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button