भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या से सनसनी
गन्ने के खेत में मिला चाकू से काटा गया शव

हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के कौहरिया गांव में भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। दो दिन से लापता चल रहे 50 वर्षीय रामपाल का शव बुधवार को गन्ने के खेत में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
दरअसल, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गाँव के रहने वाले 45 वर्षीय रामपाल दो दिन से लापता थे। रामपाल अपनी छोटी बेटी की शादी का रिश्ता देखने निकले थे। वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बुधवार (14 मई 2025) की सुबह 9 बजे कौहरिया गाँव के गन्ने के खेत में उनका शव बरामद हुआ। शव को सबसे पहले बकरी चराने गई महिला रामवती ने देखा। बताया कि बकरियों को हाँकने के लिए खेत में घुसी तो खून से लथपथ लाश पड़ी देखी।
पुलिस के अनुसार, शव के 5 मीटर दूर गाँजा और चिलम बरामद हुई है। वहीं, मृतक की पत्नी रमाकांति का कहना है कि उनके पति गाँजा नहीं पीते थे। रामपाल पिछले कई वर्षों से बीजेपी से सक्रिय रूप में जुड़े थे। पत्नी ने आशंका जताई कि शव को घसीट कर लाया गया और गन्ने की पत्तियों से छिपाया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
हत्या के पीछे रंजिश की आशंका
मृतक रामपाल भाजपा से जुड़े स्थानीय कार्यकर्ता थे और गांव में सामाजिक रूप से सक्रिय माने जाते थे। हत्या के पीछे रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। परिजनों से बातचीत की जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
गांव में फैला आक्रोश
गांव में हत्या को लेकर आक्रोश का माहौल है और परिजन जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अभी तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।