सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रन से हराया, शशांक-आशुतोष ने खेली आतिशी पारी
25 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन

चंडीगढ़: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यदविंद्रा सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने मिली, लेकिन अंत में हैदराबाद जीत दर्ज करने में सफल रहा, जबकि पंजाब को हार मिली।
सनराइजर्स हैदराबाद दो रन से जीता
शशांक सिंह के 25 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 46 रन और आशुतोष शर्मा के 15 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को दो रन से मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अंतिम ओवर में बेहद रमांचक मोड़ पर पहुंच गया था। पंजाब को जीत के लिए अंतिम छह गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रन ही बना सकी। शशांक और आशुतोष की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब छह विकेट पर 180 रन ही बना सका। हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट झटके। इससे पहले, हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 182 रन बनाए थे। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार विकेट लिए, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले।
इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम पांच मैचों में तीन जीत और दो हार के बाद छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स की पांच मैचों में यह तीसरी हार है और वह तालिका में छठे स्थान पर है।
पंजाब को एक ओवर में चाहिए 29 रन
पंजाब किंग्स को जीत के लिए छह गेंदों पर 29 रन बनाने हैं और क्रीज पर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा मौजूद हैं। आखिरी ओवर डालने जयदेव उनादकट आए हैं। आशुतोष ने पहली गेंद पर छक्का मारा। उनादकट ने अगली दो गेंद वाइड फेंकी। अब पंजाब को पांच गेंदों पर 21 रन की जरूरत है। आशुतोष ने दूसरी गेंद पर शानदार छक्का जड़ा। पंजाब को चार गेंद पर बनाने हैं 15 रन। आशुतोष ने तीसरी गेंद पर दो रन निकाले। चौथी गेंद पर भी आशुतोष ने दो रन चुराए। अब पंजाब को दो गेंदों पर 11 रन बनाने हैं। उनादकट ने फिर फेंकी वाइड बॉल। आशुतोष ने सिंगल लिया। शशांक ने आखिरी गेंद पर लगाया छक्का।
शशांक क्रीज पर मौजूद
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। शशांक सिंह तूफानी पारी खेल रहे हैं और पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों पर 39 रन की जरूरत है। शशांक 22 गेंदों पर 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
जितेश शर्मा हुए आउट
नीतीश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जितेश शर्मा की पारी पर ब्रेक लगा दिया। इस तरह पंजाब को छठा झटका लगा। जितेश 11 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर फिलहाल शशांक सिंह 13 गेंदों पर 18 रन बनाकर मौजूद हैं। नए बल्लेबाज के रूप में आशुतोष शर्मा उतरे हैं।
सिकंदर रजा आउट
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने सिकंदर रजा को आउट कर पंजाब को पांचव झटका दिया। अच्छी लय में दिख रहे रजा खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौटे। रजा ने 22 गेंदों पर 28 रन बनाए। रजा और शशांक सिंह के बीच अच्छी साझेदारी बन रही थी, लेकिन उनादकट ने इस साझेदारी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
सिकंदर रजा टिके
शुरुआती झटकों के बाद सिकंदर रजा ने पंजाब की टीम को संभाले रखा है। रजा ने शशांक सिंह के साथ मिलकर कुछ अच्छे शॉट खेले और हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश की। 13 ओवर की समाप्ति के बाद हैदराबाद ने चार विकेट पर 91 रन बनाए हैं। रजा 21 गेंदों पर 28 रन और शशांक 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
करन पवेलियन लौटे
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने शानदार कैच पकड़कर सैम करन की बेहतरीन पारी का अंत किया। टी. नटराजन की गेंद पर करन ने बाउंड्री मारने की कोशिश की, लेकिन कमिंस ने 30 यार्ड घेरे को पार कर बेहतरीन कच पकड़ा और पंजाब किंग्स को चौथा झटका दिया। करन 22 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए।