Phone रखकर भूलने वालों के लिए Google ला रहा नया फीचर
"फाइंड माय डिवाइस" फीचर की मदद के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी

मुम्बई (महाराष्ट्र): गूगल के नए “फाइंड माय डिवाइस” फीचर को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। फिलहाल इस फीचर को यूएस और कनाड़ा में रोलआउट कर दिया गया है। हालांंकि उम्मीद है कि जल्द ही इस फीचर को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जिन्हें चीजें रखकर भूलने की आदत है।
इंटरनेट और फोन ऑन होने की जरूरत नहीं
गूगल के नए “फाइंड माय डिवाइस” फीचर की मदद से इलेक्ट्रॉनिक आइटम को ट्रैक किया जा सकेगा। इसके लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी। साथ ही अगर डिवाइस स्विच्ड ऑफ है, तो उसे भी ट्रैक किया जा सकता है।
Google Maps से मिल जाएगा चोरी हुआ फोन
फाइंड माय डिवाइस फीचर एंड्रॉइड ऐप के तौर पर यूजर्स को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉइड पॉवर्ड डिवाइस को लोकेट करने करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप डिवाइस में रिंग करके उसका पता लगा सकते हैं या फिर उसे मैप पर रिमोटली देख सकते हैं कि आखिर आपका डिवाइस किस लोकेशन पर है? यह फीचर उस वक्त भी काम करेगा, जब डिवाइस में इंटरनेट नहीं होगा। इसके अतिरिक्त Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन को उस वक्त भी ढूढ़ पाएंगे, जब डिवाइस स्विच्ड ऑफ होगा।
ब्लूटूथ टैग
Google ने मई में ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस जैसे वॉलेट और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को पेश किया है, जो थर्ड पार्टी ब्लूटूथ ट्रैकर्स के साथ काम करेंगी। गूगल की मानें, तो जल्दी ही जियो, मोटोरोला और मोबाइल में फाइंड माई डिवाइस फीचर दे दिया जाएगा।